scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

'रोबोट चायवाला' जिसने PM मोदी को ऑफर की चाय-सैंडविच, जानिए- रोबोटिक गैलरी की कहानी

Gujarat Science City
  • 1/8

चाय सर्व करते रोबोट्स... आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें देखी होंगी. इनमें रोबोट प्रधानमंत्री मोदी को चाय दे रहा है. ये विजुअल हैं गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी के रोबोटिक गैलरी की. गुजरात साइंस सिटी में इसे हाल में जोड़ा गया है, जो अहमदाबाद में स्थित है. 

Gujarat Science City
  • 2/8

यहां पर सिर्फ रोबोटिक गैलरी ही नहीं, बल्कि नेचर पार्क, एक्वाटिक गैलरी और शार्क टनल भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने इन सभी का टूर किया, लेकिन रोबोटिक गैलरी ने लोगों का खासा ध्यान खींचा है. खींचे भी क्यों नहीं, जिन रोबोट्स को हम अब तक सिर्फ टीवी और कल्पनाओं में देखते आए हैं, उन्हें सच में देखना एक अलग ही अनुभव है. 

यहां देखें पूरा वीडियो- PM मोदी के आते ही चाय और सैंडविच ले आया रोबोट

Gujarat Science City
  • 3/8

रोबोटिक गैलरी को रोबोट टेक्नोलॉजी से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए डेवलप किया गया है. ये एक इंटरैक्टिव गैलरी है, जो 11000 स्कॉयर मीटर से ज्यादा एरिया में फैली हुई है. इस गैलरी में विजिटर्स सभी फील्ड के एडवांस रोबोट्स को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement
Gujarat Science City
  • 4/8

अगर आप साई-फाई मूवीज से शौकीन होंगे, तो ट्रांसफॉर्म्स का नाम सुना होगा. हॉलीवुड में बनी इस मूवी में विशालकाय रोबोट्स को दिखाया गया है, जो कार, हवाई जहाज और दूसरे व्हीकल्स में बदल जाते हैं. इस गैलरी में एक ट्रांसफॉर्म का रेप्लिका रखा हुआ है.  इस गैलरी में अलग-अलग फ्लोर पर तमाम सेक्टर्स के रोबोट्स आपको मिलेंगे. 

Gujarat Science City
  • 5/8

इस गैलरी में विजिट करने वालों का स्वागत भी रोबोट ही करते हैं. यहां आपको रिसेप्शन पर रोबोट मिलेगा, जो एक ह्यूमनॉइड है. इसमें सोशल स्किल्स मिलती हैं. ये ह्यूमनॉइड रोबोट विजिटर्स का स्वागत करता है और उन्हें इस फैसिलीट से इंट्रोड्यूस कराता है. इतना ही नहीं ये लोगों से बातचीत भी करता है. 

Gujarat Science City
  • 6/8

यहां पर एक स्पेशल VR Zone है, जो विजिटर्स को ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में ले जाता है. इस गैलरी की यात्रा रोबोट्स कैफे में जाए बिना खत्म नहीं हो सकती है. ये एक स्पेशल कैफे है, जिसमें पीएम मोदी ने विजिट किया था, जिसके वीडियो और फोटोज शायद आपने देखे भी होंगे, जहां रोबोट्स पीएम मोदी को चाय सर्व करते हुए नजर आ रहा है.

Gujarat Science City
  • 7/8

इस कैफे में रोबोट्स ही आपके लिए खाना पकाते हैं और रोबोट्स ही सर्व करते हैं. इसी कैफे में पीएम नरेंद्र मोदी को रोबोट ने चाय सर्व की थी. इस गैलरी में 200 से ज्यादा रोबोट्स हैं, जो 79 कैटेगरी के हैं. इसमें DRDO रोबोट्स, माइक्रोबॉट्स, एग्रीकल्चर रोबोट्स, मेडिकल रोबोट्स, स्पेस रोबोट्स और तमाम दूसरी कैटेगरी के रोबोट्स मौजूद हैं. 

Gujarat Science City
  • 8/8

गुजरात साइंस सिटी में आप मंगलवार से रविवार तक जा सकते हैं. विजिटिंग टाइम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक है. यहां अलग-अलग सेक्शन के लिए टिकट चार्ज अलग है. सामान्य व्यक्ति के लिए एंट्री टिकट 50 रुपये का होता है. इसके बाद आपको अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदना होगा. स्कूल और कॉलेज ग्रुप्स के लिए चार्ज अलग होता है.

Advertisement
Advertisement