scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

VivaTech के अतिथि होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आज शाम 4 बजे करेंगे संबोधित

Narendra Modi
  • 1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज VivaTech के पांचवें संस्करण को संबोधित करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और कई यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी VivaTech को संबोधित करेंगे.

Google Booth
  • 2/6

VivaTech के पांचवें संस्करण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे के करीब संबोधित करेंगे. इसमें कई कॉरपोरेट लीडर्स जैसे ऐपल की सीईओ Tim Cook, फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg और माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट Brad Smith भी शामिल होंगे. 

Narendra Modi
  • 3/6

इसको लेकर PMO ने एक रिलीज जारी किया है. इसमें बताया गया है प्रधानमंत्री मोदी को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर VivaTech 2021 में कीनोट एड्रेस डिलवर करने के लिए इनवाइट किया गया है. 

Advertisement
Narendra Modi
  • 4/6

इसको लेकर प्रधानमंत्री की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट में उन्होंने कहा है वो इस इवेंट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एड्रेस करेंगे. इस फोरम से वो टेक वर्ल्ड और स्टार्टअप में देश की प्रगति पर बात करेंगे. 

Viva Tech
  • 5/6

रिलीज में कहा गया है VivaTech यूरोप का सबसे बड़ा डिजिटल और स्टार्टअप इवेंट है. 2016 से हर साल इसका आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में होता आ रहा है. इसका पांचवा संस्करण 16 जून से 19 जून के बीच रखा गया है. 

Viva
  • 6/6

VivaTech का आयोजन Publicis Groupe और लीडिंग फ्रेंच मीडिया ग्रुप Les Echos की ओर से किया जाता है. इसमें नए इनोवेशवन, स्टार्टअप इकोसिस्टम पर चर्चा की जाती है. इसके अलावा इसमें स्टार्टअप कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement