scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PM Narendra Modi के YouTube चैनल पर 1 करोड़ के पार हुए सब्सक्राइबर्स, Joe Biden हैं इतने पीछे

YouTube
  • 1/7

YouTube पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. यह संख्या किसी भी दूसरे नेता के चैनल की संख्या से कहीं ज्यादा है. भारत के अन्य बड़े नेताओं के YouTube चैनल पर जहां कुछ लाख सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं प्रधानमंत्री Narendra Modi के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. आइए जानते हैं दूसरे नेताओं के सब्सक्राइबर्स की संख्या कितनी है.

YouTube
  • 2/7

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का भी चैनल YouTube पर मौजूद है. उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या फिलहाल 5.25 लाख ही हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के YouTube सब्सक्राइबर्स 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं.

YouTube
  • 3/7

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या राहुल गांधी से भी कम है. इनके चैनल पर 4.39 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से YouTube सब्सक्राइबर्स से काफी कम हैं. यहां तक की खुद कांग्रेस के YouTube चैनल पर 17.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

Advertisement
YouTube
  • 4/7

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen यानी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी YouTube पर हैं. इनके YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.73 लाख है.

YouTube
  • 5/7

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin का चैनल भी YouTube पर है. उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.12 लाख है. बता दें कि एम के स्टालिन DMK के प्रमुख हैं. साल 2018 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. वह YouTube के अलावा ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद हैं.

YouTube
  • 6/7

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी YouTube चैनल है. YouTube के अलावा वह ट्विटर और फेसबुक पर भी हैं. उनके YouTube चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.37 लाख है. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या अंतरराष्ट्रीय नेताओं से भी ज्यादा है.

YouTube
  • 7/7

Brazil के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 36 लाख है, जबकि Mexico के राष्ट्रपति Andrés Manuel López Obrador के सब्सक्राइबर्स 30.7 लाख, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo के सब्सक्राइबर्स की संख्या 28.8 लाख, White House के सब्सक्राइबर्स की संख्या 19 लाख और अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.03 लाख है.

Advertisement
Advertisement