scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Poco India पहली तिमाही में 300% बढ़ा, जानिए सबसे ज्यादा कौन सा स्मार्टफोन बिका

POCO M3
  • 1/6

स्मार्टफोन ब्रांड Poco India ने सोमवार को घोषणा की साल 2021 के फर्स्ट क्वार्टर में इसने 300 परसेंट YoY ग्रोथ हासिल किया. इस वजह से भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड Poco बन गया है. Poco अब ऑनलाइन स्मार्टफोन बेचने वाले टॉप थ्री ब्रांड में शामिल हो गया है. 
 

POCO M3
  • 2/6

कंपनी ने बताया पिछले साल नवंबर में Poco ने Realme और OnePlus को पीछे छोड़ तीसरी ऑनलाइन स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी ये मुकाम Poco ने मात्र 10 महीने में हासिल किया. अब इसने इस साल पहले ही क्वार्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ का माइलस्टोन हासिल किया है. 

POCO X3
  • 3/6

कंपनी ने ये भी बताया मार्च महीने में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के रेंज में Poco X2 Flipkart पर बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के तौर पर उभरा. लॉन्च के एक महीने के अंदर ही इसे काफी सफलता मिली. वहीं, Poco X3 20,000 रुपये के सेगमेंट में बेस्ट फोन के तौर पर उभरा. 
 

Advertisement
POCO X3 Pro
  • 4/6

Poco India के कंट्री डायरेक्टर Anuj Sharma ने बताया फैन्स और ग्राहकों के प्यार और विश्वास की वजह से हम बस 10 महीने में टॉप 3 ऑनलाइन स्मार्टफोन में जगह बनाने में कामयाब हो पाएं. Poco अपने पॉजिशन पर बरकरार रहने के लिए कोशिश करता रहेगा.  
 

POCO X3 Pro
  • 5/6

Poco ने M3 स्मार्टफोन के बारे में भी बताया. कंपनी ने कहा लॉन्च के 45 दिन के अंदर ही इस स्मार्टफोन की 500,000 यूनिट्स बिक गई थी. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से दूसरे क्वार्टर में सेल में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. 
 

POCO X3 Pro
  • 6/6

IDC की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना और लॉकडाउन की वजह से 2021 में रिकवरी होने की संभावना काफी कम है. IDC एक्सपर्ट के अनुसार इस वजह से इस साल इकाई अंक में ग्रोथ रह सकता है. IDC India के रिसर्च डायरेक्टर Navkendar Singh के अनुसार आने वाले क्वार्टर में कॉम्पोनेंट्स के प्राइस हाइक और कई फैक्टर्स की वजह से ग्रोथ में कमी देखी जा सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement