scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

पॉपुलर बजट स्मार्टफोन्स POCO M2 और POCO C3 हुए सस्ते, ये हैं नई कीमतें

POCO m2
  • 1/6

Xiaomi के सब ब्रांड POCO के स्मार्टफोन्स भारत में पॉपुलर हैं. कंपनी ने अब POCO के दो मॉडल की कीमत कम करने का ऐलान किया है. POCO M2 और POCO C3 को सस्ता कर दिया गया है. आइए जानतें हैं वेरिएंट्स और नई कीमतों के बारे में. 
 

POCO m2
  • 2/6

POCO M2 की कीमत अब भारत में 9,999 रुपये से शुरू होगी. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती थी. POCO M2 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी 1,500 रुपये सस्ता हो गया है और अब ये 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा. 

POCO m2
  • 3/6

POCO C3 की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होगी. इससे पहले इसकी कीमत 8,999 रुपये होती है. 

Advertisement
POCO C3
  • 4/6

POCO M2 में 6.3 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर चलता है. POCO M2 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.

POCO C3
  • 5/6

सेल्फ़ी के लिए इस स्मापर्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट  दिया गया है. POCO M2 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
 

POCO C3
  • 6/6

POCO C3 में  6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोससेर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement