scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

POCO M2 Reloaded आज भारत में होगा लॉन्च, संभावित फीचर्स-कीमत

POCO M2
  • 1/5

चीनी स्मार्टफोन मेकर POCO आज भारत में POCO M2 Reloaded स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 3 बजे से शुरू होगी. 

POCO M2
  • 2/5

कंपनी ने POCO M2 Reloaded का टीजर जारी कर दिया है. इस फोन के फीचर्स POCO M2 से ज्यादा मिलते जुलते होंगे. हालांकि इसे कंपनी मल्टीमीडिया पावरहाउस के तौर पर पेश कर रही है. 

POCO M2
  • 3/5

गौरतलब है कि POCO M2 को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था. POCO M2 Reloaded में MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ल होगी. 
 

Advertisement
POCO M2
  • 4/5

डिजाइन की बात करें तो ये भी POCO M2 जैसा ही है और इसमें भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि नया POCO M2 नए रैम ऑप्शन्स के साथ आ सकता है. 
 

POCO M2
  • 5/5

POCO M2 Reloaded की कीमत भारत में लगभग 11 हजार रुपये हो सकती है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए होगी, जबकि 128GB के लिए लगभग 13,000 रुपये देने पड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement