scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

POCO M3 Pro 5G भारत में लॉन्च, सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन!

POCO M3 PRO
  • 1/6

POCO M3 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इस कीमत पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. 

POCO M3 PRO
  • 2/6

POCO M3 Pro 5G को तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इनमें ब्लू, ब्लैक और यलो शामिल हैं. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 14 जून से शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि शुरुआती कस्टमर्स इस फोन को क्रमशः 13,499 रुपये है 15,499 रुपये में खरीद सकेंगे. 

POCO M3 PRO
  • 3/6

POCO M3 Pro 5G में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. POCO M3 Pro 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement
POCO M3 PRO
  • 4/6

POCO M3 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा भी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  
 

POCO M3 PRO
  • 5/6

POCO M3 Pro में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके दो दिन तक लगातार चला सकते हैं.  कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 
 

POCO M3 PRO
  • 6/6

POCO M3 Pro 5G कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है. इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इसे स्विच ब्लेड डिजाइन दिया गया है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. इस फोन में हेडफोन जैक भी दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement