चीनी स्मार्टफोन कंपनी Poco ने आज दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें Poco X3 Pro और Poco F3 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया हैं. Poco X3 Pro भारत में 30 मार्च को लॉन्च होगा. Poco F3 के भारत में लॉन्च पर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है.
POCO X3 Pro में Qualcomm Snapdragon 860 चिपसेट दिया गया है. इससे पहले ये प्रोसेसर दूसरे स्मार्टफोन्स में यूज नहीं किया गया है. POCO F3 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है.
Poco X3 Pro और Poco F3 की कीमत
Poco X3 Pro की कीमत 249 यूरो (लगभग 21,500 रुपये) से शुरू होती है. इस कीमत पर Poco X3 Pro के बेस वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. फोन को लॉन्च ऑफर में खरीदने पर इसके लिए 199 यूरो ही देने पड़ेंगे. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 299 यूरो (लगभग 25,800 रुपये) रखी गई है. फोन को लॉन्च ऑफर में 249 यूरो में खरीदा जा सकता है.
Poco F3 की बात करें तो इसकी कीमत 349 यूरो (लगभग 30,000 रुपये) से शुरू होती है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन को लॉन्च ऑफर में 299 यूरो में खरीदा जा सकता है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (लगभग 34,500 रुपये) है. इसे लॉन्च ऑफर में 349 यूरो में खरीदा जा सकता है.
Poco X3 Pro और Poco F3 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 Pro में 6.67-इंच की full HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन फैंटम ब्लैक, मैटल ब्रॉन्ज और फॉरेस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 860 चिपसेट के साथ 8GB तक का रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5,160mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन 0 से 100 परसेंट बैटरी केवल 59 मिनट में चार्ज कर देता है.
फोटोग्राफी के लिए Poco X3 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बात करें Poco F3 की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है. इसमें 8GB तक का रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Poco F3 में 6 नए वीडियो मोड दिए गए है. इसमें 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.