scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Poco का बड़ा इवेंट आज, X3 Pro और F3 हो सकते हैं लॉन्च, जानें डिटेल

POCO Launch Event
  • 1/6

Poco आज एक ग्लोबल इवेंट कर रहा है. हालांकि, इस इवेंट में लॉन्च होने वाले फोन्स के नाम कंपनी ने नहीं बताए हैं. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी Poco F3 और Poco X3 Pro को लॉन्च करेगी. इस वर्चुअल इवेंट की शुरुआत आज यानी 22 मार्च को 8pm GMT+8 (5:30pm IST) से होगी. इस इवेंट को फैन्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए देख पाएंगे.

POCO Launch Event
  • 2/6

पहले Poco F3 की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक ये चीन में हाल ही में लॉन्च हुए Redmi K40 का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, Poco F3 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. टिप्स्टर ने इस अपकमिंग फोन की तस्वीर भी साझा की है. जो दिखने में Redmi K40 जैसा ही है. आपको बता दें कंपनी 30 मार्च को भारत में भी एक इवेंट करने जा रही है, जिसमें ये फोन्स लॉन्च हो सकते हैं.

POCO Launch Event
  • 3/6

इस फोन के फ्रंट में छोटा पंच होल कैमरा दिया गया है. वहीं, बैक पैनल में वर्टिकल कैमरा एरे मौजूद है. इसमें चार कैमरे दिए गए हैं. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की भी जानकारी मिली है. वहीं, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर 8GB तक रैम के साथ मौजूद रहेगा. चर्चा है कि इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा होगा और सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलेगा.

Advertisement
POCO Launch Event
  • 4/6

Poco F3 के दूसरे लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,520mAh की बैटरी दिए जाने की जानकारी मिली है.   

 

POCO Launch Event
  • 5/6

लॉन्च से पहले Poco X3 Pro के भी स्पेसिफिकेशन्स काफी बार लीक हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन वाले 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं, फैंटम ब्लैक, मेटल ब्रोंज और फ्रोस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आने की भी जानकारी मिली है.

POCO Launch Event
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा दिए जाने की जानकारी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर मौजूद होगा. कुछ लीक्ड रिपोर्ट्स में ये भी पता चला है कि ये फोन एंड्रॉयड 11, 5,160mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जर के साथ आएगा.

Advertisement
Advertisement