scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

गेमर्स के लिए खुशखबरी! ऐसे फ्री मिल सकती है तीन महीने की YouTube प्रीमियम मेंबरशिप

Pokemon Go
  • 1/6

अगर आप भी गेमर हैं और Pokemon Go गेम खेलते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Pokemon Go पांचवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. इसके डेवेलपर Niantic ने Pokemon Go Fest 2021 की घोषणा की है.  इसकी शुरूआत 17 जुलाई से होगी. 

Pokemon Go
  • 2/6

ये इवेंट दो दिन तक चलेगा. ये इवेंट ग्लोबली सभी प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसमें भारत के प्लेयर्स भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए वो इवेंट का टिकट लेकर इसका हिस्सा बन सकते हैं. भारतीय प्लेयर्स या गेम के हिसाब से ट्रेनर्स ग्लोबली एक-दूसरे को चैलेंस करेंगे. इसके लिए डेवेलपर ने Google Play के साथ पार्टनरशिप की है. 

Pokemon Go
  • 3/6

इस पार्टनरशिप से Pokemon Go Fest 2021 के लिए डेवेलपर भारतीय प्लेयर्स को काफी ऑफर्स दे रहा है. Pokemon Go को ग्लोबली 6 जुलाई को 2016 को लॉन्च किया गया था. ये इसकी पांचवीं एनिवर्सरी है और इसे ये सेलिब्रेट कर रहा है. इसको लेकर 6 जुलाई से एक इवेंट चल रहा है जो 15 जुलाई तक चलेगा. Pokemon Go Fest 2021 17 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा. इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड दिया जाएगा. इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए 399 रुपये का टिकट लेना होगा. 

Advertisement
Pokemon Go
  • 4/6

जिनके पास टिकट होगा वो दूसरों के साथ कॉलेब्रेट करके ग्लोबल चैलेंज एरिना में जा सकते हैं. यहां पर भारतीय प्लेयर्स ग्लोबली ट्रेनर्स के साथ टीम बना कर हर घंटे चैलेंज को पूरा कर सकते हैं. चैलेज पूरा करने पर ट्रेनर को बोनस दिया जाएगा. सभी 24 चैलेंज पूरा करने पर स्पेस, टाइम और मिस्ट्री बोनस वीक में दिया जाएगा. इसके बाद Pokemon Go Fest 2021 स्टार्ट होगा. 

Pokemon Go
  • 5/6

Niantic Google Play के साथ पार्टनरशिप करके तीन महीने की YouTube Premium मेंबरशिप देगा. इसके साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स The Try Guys के साथ दिया जाएगा. इसके अलावा गूगल स्पॉन्सर्ड गिफ्ट बंडल भी दिया जाएगा. इसमें एक Incense, एक Super Incubator और 30 अल्ट्रा बॉल्स दिए जाएंगे. 

Pokemon Go
  • 6/6

आपको बता दें कि YouTube Premium मेंबरशिप की कीमत 139 रुपये प्रति महीने है. तीन महीने की कीमत 399 रुपये है. इसमें आप ऐड फ्री YouTube और YouTube Music बैकग्राउंड प्ले के साथ देख सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement