scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple Watch की मदद से पकड़ा गया चोर, इस फीचर ने किया कमाल

Apple
  • 1/7

Apple कंपनी दुनियाभर में फेसम है. इसके डिवाइस काफी प्रीमियम फील करवाते हैं. इस वजह इसकी ब्रिकी भी खुब होती है. Apple यूजर्स के डिवाइस को चुराने से पहले चोर को भी दस बार जरूर सोचना चाहिए वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं. 

Apple Watch
  • 2/7

इसका सबसे हालिया उदाहरण ब्राजील से आया है. जहां एक चोर ने Apple Watch को चुरा तो लिया. लेकिन इसके फीचर्स की वजह से वो पकड़ा गया. पुलिस ने चोर को ऐपल वॉच के साथ ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया. 

Apple Watch
  • 3/7

AppleInsider के मुताबिक चोर ने ब्राजील के सैंटा मारिया में एक व्यक्ति के घर से Apple Watch की चोरी कर ली. ब्राजील की एक वेबासइट MacMagazine के मुताबिक एक हमलावर ने उस व्यक्ति के साथ हाथापाई कर उसकी BMX को भी छीन लिया. 

Advertisement
Apple Watch
  • 4/7

पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत वहां के स्थानीय पुलिस स्टेशन में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. उन्होंने डिवाइस के इनबिल्ट Find My ऐप को यूज किया. ये ऐप सभी OS और macOS पर प्रीलोड रहता है. 

Apple
  • 5/7

पीड़ित ने दूसरे ऐपल डिवाइस में अपने अकाउंट को लॉगिन कर अपने Apple Watch को ट्रैक किया. MacMagazine के अनुसार एक ही दिन में उसका चोरी हुआ Apple Watch ट्रैक हो गया. चोर अपनी बहन के साथ रहता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

Apple Watch
  • 6/7

व्यक्ति ने बताया कि जिस हमलावर ने उसके साथ हाथापाई कर BMX को छीना था वो आर्मी के ड्रेस में था. वो भी चोर के घर पर ही मौजूद था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. Apple Watch की वजह से चोर और हमलावर दोनों ही पकड़ा गया. 

BMX
  • 7/7

Apple का Find My ऐप आने वाले एक नए अपडेट के बाद और भी स्मार्ट होने वाला है. इस फीचर का नाम Safety Alerts रखा गया है. ये आप पर या आपके पार्टनर पर अगर कोई नजर रखता है तो ये आपको उसके बारे में जानकारी देगा. 

Advertisement
Advertisement