एक एडल्ट कैम साइट की सिक्योरिटी ब्रीच होने की वजह से लाखों यूजर्स और मॉडल्स के डेटा लीक हो गए हैं. ये एडल्ट साइट StripChat है. इस साइट का नाम इंटरनेट के टॉप 5 एडल्ट कैम साइट्स में आता है. साइट से डेटा लीक इस महीने की शुरुआत में हुए हैं.
सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने पाया कि वेबसाइट ने अपने ElasticSearch डेटाबेस क्लस्टर को बिना पासवर्ड के तीन दिनों से ज्यादा समय तक ऑनलाइन एक्सपोज़ किया. इस दौरान 4 नवंबर से 7 नवंबर के बीच लाखों यूजर्स और कैम मॉडल्स के डेटा लीक हो गए.
Diachenko ने इस मामले के पूरे डॉक्यूमेंट्स को अपने एक ब्लॉग में जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन में 65 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के डेटा एक्सपोज हुए. इनमें यूजर्स के नाम यूजरनेम, ईमेल, IP एड्रेस, टिप बैलेंस और लास्ट लॉगिन डेटा जैसी डिटेल्स शामिल हैं. साथ ही कम से कम 421,000 मॉडल्स के इंफॉर्मेशन, उनकी प्राइस लिस्ट, यूजरनेम और जेंडर जैसी डिटेल्स भी लीक हुईं हैं.
एडल्ट साइट में हुए इस सिक्योरिटी ब्रीच में 134 मिलियन ट्रांजैक्शन्स भी लीक हुए हैं. हालांकि, पेमेंट डिटेल्स से संबंधित कोई डेटा बाहर नहीं आया है. इस लीक में कम से कम 719,000 चैट मैसेज भी लीक हुए हैं. हालांकि, प्राइवेट मैसेज के कोई कंटेंट बाहर नहीं आए हैं.
रिसर्चर Diachenko ने कहा कि उन्होंने इस खामी को ढूंढने के बाद वेबसाइट को बताया. इसके बाद इस खामी दूर कर लिया गया. वहीं, इस सिक्योरिटी ब्रीच के इंपैक्ट के बारे में रिसर्चर ने कहा कि एक्सपोज हुए डेटा StripChat के व्यूअर्स और मॉडल्स दोनों के लिए डिजिटल और फिजिकल खतरा बन सकता है. IP एड्रेस, जिससे की किसी के संभावित लोकेशन के बारे में जाना जा सकता है. ये सबसे बड़ा खतरा हो सकता है.