PUBG Mobile के नए वर्जन की भारत में वापसी होने वाली है. इसे Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में लॉन्च किया जाना है. Karfton ने इसको लेकर अनाउंस कर दिया है. इस गेम को फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है. अब इसके मैप को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है.
जैसा कि हमनें पहले ही बताया Battlegrounds Mobile India को प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसके प्ले स्टोर पेज पर जाने पर हमें इसमें Karakin और Erangel मैप्स देखने को मिलते हैं.
पिछले रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India के प्रोमो को सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाला गया था. इस प्रोमो में PUBG Mobile मैप Sanhok के एक लोकेशन Ban Tai को दिखाया गया था. ये गेम का काफी छोटा मैप था जिसे जंगल के आसपास बनाया गया था. इसमें तीन आईलैंड को जोड़ा गया था.
अब Google Play Store पेज पर Battlegrounds Mobile India लाइव है. इसमें जो लोकेशन दिखाया गया है वो PUBG Mobile के Erangel और Karakin मैप से मिलता है. इस मैप को आसानी से ग्लाइडर की मदद से पहचाना जा सकता है.
ये ग्लाइडर सिर्फ PUBG Mobile के Erangel में ही सिर्फ उपलब्ध है. Karakin मैप को लैंडस्केप और इसके आसपास मौजूद बंकर स्टाइल बिल्डिंग हिल्स के टॉप पर मौजू है. इससे इस मैप को आसानी से पहचाना जा सकता है.
Battlegrounds Mobile India को 10 जून को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है. हालांकि कंपनी की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है. कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें लेवल थ्री के हेलमेट को दिखाया गया था. इसके पीछे से ऐसे लाइट आ रही है जैसे सूर्यग्रहण हो. 10 जून को सूर्यग्रहण है इस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है गेम को इस दिन रिलीज किया जा सकता है.