scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

आलू व्यापारी ने 2.4 लाख रुपये में खरीदा BSNL का VIP नंबर, जानें क्या है इसमें खास

BSNL
  • 1/6

BSNL पिछले कुछ महीनों से बुरे दौर से गुजर रहा है. इसके कस्टमर्स लगातार कम हो रहे है. लेकिन, VIP नंबर की वजह से ये लोगों की नजर में हमेशा बना रहता है. एक बार फिर से ये चर्चा में आया है. इस बार राजस्थान के रहने वाले एक आलू व्यापारी ने BSNL VIP नंबर को 2.4 लाख रुपये में खरीदा है. 

BSNL
  • 2/6

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक BSNL VIP नंबर को सेल किया जा रहा था. BSNL VIP नंबर XXX7000000 को सेल पर रखा गया था. इसे BSNL के ऑनलाइन पोर्टल पर सेल के लिए जारी किया गया था. पोर्टल पर लोग बोली लगा कर BSNL के VIP नंबर को खरीदते हैं. 

BSNL
  • 3/6

इस नंबर की बोली 20,000 रुपये से शुरू हुई थी. इसके लिए 2 लाख से भी ज्यादा बोली लगाई गई. इस नंबर की सबसे ज्यादा बोली एक आलू व्यापारी ने लगाई. रिपोर्ट के अनुसार आलू व्यापारी का नाम Tanuj Dudeja है. 

Advertisement
BSNL
  • 4/6

Tanuj Dudeja राजस्थान के कोटा में रहते हैं. इन्होंने इस फैंसी मोबाइल नंबर को 2.4 लाख रुपये की बोली लगा कर जीत लिया. पैसे जमा करने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से इस नंबर को कलेक्ट कर लिया. 

BSNL
  • 5/6

BSNL के एक कर्मचारी के अनुसार Tanuj Dudeja को VIP मोबाइल नंबर रखना काफी पसंद है. 2.4 लाख रुपये में जो उन्होंने VIP नंबर लिया है ये उनका दूसरा VIP नंबर है. 

BSNL
  • 6/6

इससे पहले वो 1 लाख रुपये में भी VIP नंबर खरीद चुके हैं. BSNL की साइट्स पर कई VIP नंबर उपलब्ध है. ऐसे नंबर को खरीदने के लिए पहले बायर्स को बोली लगानी होती है. जिसकी बोली सबसे ज्यादा होती है उन्हें वो नंबर दे दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement