scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ATM ट्रांजेक्शन से पहले कैंसिल बटन दो बार दबाने पर पिन चोरी नहीं होता है? जानें सच

ATM
  • 1/6

सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं. अब एक नया मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में ATM पिन को लेकर एक दावा किया जा रहा है. वायरल मैसेज के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है पिन चोरी से बचने के लिए ATM से ट्रांजेक्शन से पहले दो बार कैंसिल बटन दबाएं. 
 

ATM
  • 2/6

सरकार ने इसको लेकर कहा है ये मैसेज फेक और गलत है. इसको लेकर PIB Fact Check ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. ट्वीट में कहा गया है एक फेक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जो दावा करता है ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किया गया है. 
 

PIB Fact Check
  • 3/6

इसमें कहा गया है कार्ड ATM में डालने से पहले दो बार कैंसिल बटन दबा दें. इससे आपके पिन की चोरी नहीं होगी. इसको लेकर PIB Fact Check ने बताया है ये वायरल मैसेज गलत है. इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नहीं किया गया है. 
 

Advertisement
PIB Fact Check
  • 4/6

आपको बता दें कि Press Information Bureau (PIB) का फैक्ट चेकिंग आर्म PIB Fact Check है. ये ट्विटर पर भी मौजूद है. फेक मैसेज के अनुसार लोगों को कहा गया है उन्हें ये आदत बना लेनी चाहिए कि हर ट्रांजेक्शन के साथ दो बार कैंसिल बटन दबा दें. 

 

ATM
  • 5/6

इसमें ये कहा गया है अगर कोई कीपैड सेटअप रखता है आपके पिन को चुराने के लिए तो वो सेटअप इससे कैंसिल हो जाएगा. आपको एक बार फिर से बता दें ये मैसेज पूरी से फेक है. PIB Fact Check ने इन दावों पर कहा है ये स्टेटमेंट फेक है और इसे आरबीआई ने जारी नहीं किया है. 
 

ATM
  • 6/6

अपनी सेफ्टी के लिए यूजर बैंक डिटेल्स या ATM पिन किसी के साथ शेयर ना करें. आपसे अगर कोई KYC के नाम पर कॉल पर डिटेल्स मांगता है तो उसे अपनी पर्सनल डिटेल्स बिल्कुल भी ना दें. किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. 

Advertisement
Advertisement