scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

15 घंटे तक की बैटरी के साथ ये नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 799 रुपये

Ptron Bassbuds Duo
  • 1/6

Ptron Bassbuds Duo ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की Bassbuds सीरीज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है. इस डिवाइस में टच इनेबल्ड कंट्रोल्स और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट HD माइक्स दिए गए हैं.

Ptron Bassbuds Duo
  • 2/6

Ptron Bassbuds Duo TWS को ऐमेजॉन इंडिया से 799 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकता है. वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर इन बड्स को 2,200 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस नए बड्स को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Ptron Bassbuds Duo
  • 3/6

Ptron Bassbuds Duo के स्पेसिफिकेशन्स

इन नए बड्स में 13mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में मोनो और स्टीरियो कॉल्स के लिए पैसिव नॉयज कैंसिलेशन और डुअल इनबिल्ट HD माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. डिवाइस को लाइटवेट वाला बनाया गया है. चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को टोटल 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Ptron Bassbuds Duo
  • 4/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसे मैक्जिमम 10 मीटर की दूरी से ऑपरेट किया जा सकता है. बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. टच की मदद से कॉल्स को रिजेक्ट किया जा सकता है, म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है और वॉल्यूम को एडजस्ट भी किया जा सकता है.

Ptron Bassbuds Duo
  • 5/6

Ptron Bassbuds Duo TWS वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.
 

Ptron Bassbuds Duo
  • 6/6

इस डिवाइस में एक-एक बड्स में 35mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, चार्जिंग केस की बैटरी 300mAh की है. यूजर्स को चार्जिंग केस के जरिए 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement