scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

18 घंटे की बैटरी के साथ ये नए वायरलेस नेकबैंड स्टाइल हेडफोन्स लॉन्च, कीमत 999 रुपये

PTron Tangent Plus V2
  • 1/6

PTron Tangent Plus V2 वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल हेडफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस डिवाइस में USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 220mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज के बाद 18 घंटे तक चलाया जा सकेगा. साथ ही इस प्रोडक्ट में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा.

PTron Tangent Plus V2
  • 2/6

Ptron Tangent Plus V2 की कीमत भारत में 999 रुपये रखी गई है. हालांकि, Amazon से अभी इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे ब्लीडिंग ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कंपनी इसमें 12 मंथ वॉरंटी भी ऑफर कर रही है.

PTron Tangent Plus V2
  • 3/6

PTron Tangent Plus V2 के स्पेसिफिकेशन्स

PTron के इन वायरलेस हेडफोन्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. दावे के मुताबिक इनसे डीप बेस के साथ Hi-Fi स्टीरियो साउंड मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि 10 मिनट की चार्जिंग से ही इसे 6 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Advertisement
PTron Tangent Plus V2
  • 4/6

USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए इसे एक घंटे में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज होने के बाद इसे 18 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसकी बैटरी 220mAh की है.

PTron Tangent Plus V2
  • 5/6

PTron Tangent Plus V2 में गूगल असिस्टेंट, ऐमेजॉन एलेक्सा और ऐपल सीरी का सपोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को 10 मीटर की वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही इसमें कॉल्स के लिए बिल्ट-इन HD माइक है.

PTron Tangent Plus V2
  • 6/6

Tangent Plus V2 स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड है. ईयरबड्स के एंड में मैग्नेट्स दिए गए हैं. बॉक्स में आपको तीन के सिलिकॉन ईयरटिप्स भी मिलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement