scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कम नहीं हुआ है PUBG का क्रेज! Battlegrounds Mobile को हफ्ते भर में मिले इतने डाउनलोड्स

BGMI
  • 1/7

मोबाइल गेम में काफी पॉपुलर PUBG Mobile को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था. ये एक साल के अंदर ही भारत में नए नाम के साथ वापस आ गया है. इसे देश में Battlegrounds Mobile India के नाम से उतारा गया है. ऐसा लग रहा था बैन की वजह से इसकी लोकप्रियता पर असर पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. 
 

BGMI
  • 2/7

Battlegrounds Mobile India को लेकर Krafton ने बताया कि गेम ने लॉन्च के एक हफ्ते के भीतर ही 34 मिलियन प्लेयर्स का आंकड़ा पार कर लिया था. इस गेम को फिलहाल एंड्रॉयड के लिए ही लॉन्च किया गया है. यानी अभी तक इसे ऐपल के यूजर्स के लिए नहीं उतारा गया है. 

BGMI
  • 3/7

गेम को ऑफिशियली 2 जुलाई को रिलीज किया गया था. इसमें पीक के समय 16 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स तक देखा जा चुका है. इसमें 2.4 मिलियन कंकरेंट प्लेयर्स होते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ये टॉप फ्री एक्शन कैटेगरी में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम बन चुका है. 

Advertisement
BGMI
  • 4/7

Playerunknown’s Battlegrounds (PUBG) के बैन होने के बाद भारत में Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया गया है. ये गेम पबजी मोबाइल जैसा ही है. इसमें थोड़े बहुत चेंज किए गए हैं. Ktafton ने चीन में बेस्ड Tencent के साथ पार्टनरशिप खत्म करके एक नई कंपनी को सेटअप किया था. 

BGMI
  • 5/7

इस कंपनी को PUBG India Pvt. Ltd नाम दिया गया. इसके बाद Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया गया. Krafton में Battlegrounds Mobile डिविजन हेड Wooyol Lim ने बताया कि वो भारतीय यूजर्स के इस सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. हम नए और ज्यादा एंटरटेन करने वाले कंटेंट को Battlegrounds Mobile India में लाने वाले हैं. 

BGMI
  • 6/7

उन्होंने आगे बताया कि इससे फैन्स और प्लेयर्स को काफी ज्यादा मजा आएगा. Battlegrounds Mobile India से शुरू करने के बाद Krafton आशा करता है वो भारत के वीडियो गेमिंग और ई-स्पॉर्ट्स इंडस्ट्री के साथ और बढ़ेगा.

BGMI
  • 7/7

PUBG Mobile से जब Battlegrounds Mobile India की तुलना करते हैं तो ये सही ट्रैक पर चलता हुआ लगता है. PUBG Mobile के बैन होने से पहले इसे एंड्रॉयड पर 50 मिलियन और आईओएस पर 33 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया था. इस फिगर के पास बस Ludo King गेम ही आ पाता है.  

Advertisement
Advertisement