scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile के प्ले स्टोर लिंक में मिला PUBG Mobile का नाम

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन को 18 मई से शुरू कर दिया गया है. Battlegrounds Mobile India को फिलहाल सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से रजिस्टर किया जा सकता है. इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन अभी आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile का ही इंडियन वर्जन माना जा रहा है. गूगल प्ले स्टोर पर गेम के URL में भी PUBG Mobile के जिक्र ने इसको कन्फर्म कर दिया है.
 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

पिछले साल भारत में PUBG Mobile को बैन कर दिया गया था. इसके बाद से कंपनी लगातार भारत में वापसी की राह तलाश रही थी. फिर Krafton ने भारत के लिए एक नए गेम Battlegrounds Mobile India की घोषणा कर दी. अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Battlegrounds Mobile India के गूगल प्ले स्टोर लिंक में PUBG Mobile लिखा हुआ है. IGN India ने इसे स्पॉट किया है. Battlegrounds Mobile India के प्ले स्टोर लिंक खोलने पर इसके लिंक में pubg.imobile लिखा हुआ दिखाई देता है. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

इसे पीछे क्या कारण हो सकता है ये साफ नहीं है. ये डेवलपर्स की गलती हो सकती है या हो सकता है उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था Krafton कंटेंट क्रिएटर्स से Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile ना कहने की अपील कर रहा है. इससे गेम के फिर से बैन होने का खतरा है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

अब ऐसे में गेम के URL में PUBG Mobile दिख रहा है. एक कारण इसका ये भी बताया जा रहा है इससे SEO पर फर्क पड़ता है. ज्यादा यूजर्स इस गेम को आसानी से सर्च कर सकते हैं. Battlegrounds Mobile India को कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें गेम प्ले टाइम में चेंज, डेली इन ऐप Purchase को 7,000 रुपये कर दिया गया है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट पर अभी तक कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. माना जा रहा है इस गेम को 10 जून को रिलीज किया जा सकता है. इससे पहले फिलहाल इसके प्री-रजिस्ट्रेशन को शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement