भारत में PUBG Mobile लवर्स के लिए अच्छी खबर है. अब ये खबर चर्चा में है PUBG Mobile भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इस गेम को Battlegrounds Mobile India नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर पोस्टर भी रिलीज किया है.
PUBG India के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए पोस्टर में गेम के साथ कमिंग सून लिखा हुआ है. इसके अलावा PUBG Mobile India का ऑफिशियल पेज नाम भी Battlegrounds Mobile India में चेंज कर दिया गया है.
कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इमेज को Battlegrounds Mobile India के पोस्टर के साथ रिप्लेस कर दिया है. PUBG Mobile India ने पिछले हफ्ते गेम के टीजर को भी जारी किया था. लेकिन बाद में इसको हटा दिया गया था.
अभी ये साफ नहीं है कंपनी Battlegrounds Mobile India को भारत में कब लॉन्च करेगी. अब जब इसको लेकर इतनी हलचल हो रही है तो माना जा रहा है जल्द ही कंपनी इसे रिलीज करने वाली है. ये गेम इसी महीने या जून में लॉन्च हो सकता है.
इस न्यूज का इंतजार PUBG Mobile India फैन्स को काफी दिनों से था. अब इसके भारत में जल्द वापस लॉन्च होने की खबर आ रही है. PUBG Mobile गेम पर भारत सरकार ने पिछले साल 117 दूसरे चीनी ऐप्स के साथ बैन लगा दिया था.
Battlegrounds Mobile India को भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी को साफ करना होगा ये सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करेगा. यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये उनके डेटा को सुरक्षित रखेगा. इसके अलावा इसे उन सवालों के जवाब भी देने होंगे जिनपर बैन होने के टाइम विवाद था. इसके बाद ही भारत में आने का इसका रास्ता साफ हो पाएगा.