गेमर्स को PUBG Mobile India का बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर नए लीक्स सामने आते रहते हैं. अब PUBG Mobile India के नए नाम का खुलासा हुआ है. नए लीक के अनुसार PUBG Mobile India का नया नाम Battlegrounds Mobile India होगा. इसके लिए एक पोस्टर भी लीक हुआ है.
इस पोस्टर में दिखाया गया है एक प्लेयर Miramar में लैंड कर रहा है. इस पोस्टर में प्लेयर Miramar में लैंड करते टाइम Battlegrounds Mobile India को देख रहा है. इसे Krafton Inc डिस्ट्रीब्यूट करेगा. माना जा रहा है PUBG Mobile कोर गेम एक्सपीरियंस इसमें मौजूद रहेगा.
ये लीक GemWire के तरफ से आया है. लीक में नए पोस्टर और गेम के नाम को बताया गया है. ये जानकारी सही लग रही है क्योंकि ये जानकारी ऑफिशियल PUBG Mobile India वेबसाइट से निकाली गई है. एक नए डोमेन battlergroundsmobileindia.in को भी रजिस्टर्ड किया गया है.
इस नए डोमेन का रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल को Krafton ने किया है. इसको लेकर एक नया टीजर वीडियो India Recall Campaign Motion_v02.mp4 नाम से मौजूद है. लीक के अनुसार PUBG Mobile का नया नाम Battlegrounds Mobile India हो सकता है.
ये नया पोस्टर Vimeo पर मौजूद एक वीडियो के embedded लिंक में मौजूद था. GGWire के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार इस थंबनेल के साथ दूसरे वीडियो को उन्होंने प्राइवेट रखा है. ऐसा लग रहा है Krafton किसी भी हाल में गेम को भारत में लाना चाह रहा है. इसके लिए वो नाम तक बदलने के लिए तैयार है.