scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG Mobile को इन बदलाव के साथ भारत में किया जा सकता है लॉन्च, ये होंगे बदलाव

PUBG
  • 1/6

PUBG Mobile गेम लवर्स के लिए ये वीक काफी अच्छा रहा. PUBG Mobile के भारत में लौटने की उम्मीद फिर से लौट आई है. इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि PUBG Mobile की वापसी भारत में काफी मुश्किल है. अब माना जा रहा है गेम जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है.

PUBG
  • 2/6

अब इसको लेकर PUBG Mobile के बड़े प्लेयर और स्ट्रीमर Aaditya ‘Dynamo’ Sawant ने PUBG Mobile India के रिलीज को टीज किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में बताया कि गेम का ट्रेलर डबल डिजिट वाले डेट को आएगा. जबकि गेम भारत में सिंगल डिजिट वाले डेट को लॉन्च होगा. पूरी खबर आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

PUBG
  • 3/6

कंपनी भारत के लिए PUBG Mobile India गेम जल्द लॉन्च कर सकती है. ये गेम ग्लोबल वेरिएंट से कुछ मायनों में अलग होगा. इस गेम मे कुछ बदलाव किए जाएंगे. इसके बाद ही गेम को भारत में लॉन्च किया जाएगा. यहां आपको कुछ चेंज बता रहे हैं जो हमें PUBG Mobile India में देखने को मिलेंगे. 

Advertisement
PUBG
  • 4/6

आउटफिट


PUBG Mobile India में जो पहला बदलाव हो सकता है वो ये कि सभी कैरेक्टर पूरे कपड़े पहने रहेंगे. आप गेम में इसके आउटफिट को नहीं हटा सकते हैं. आप इसके आउटफिट को बदल जरूर सकते हैं. लेकिन आप चाह कर भी ओरिजिनल गेम की तरह इसके आउटफिट हटा नहीं सकते हैं.  
 

PUBG
  • 5/6

ग्रीन कलर का हिट इफेक्ट


Krafton ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है उसके अनुसार हिट इफेक्ट ग्रीन कलर का रहेगा. PUBG Mobile India में इसे ग्रीन कलर से चेंज नहीं किया जा सकता है. गेम के ग्लोबल वर्जन में यूजर अपने पसंद का कलर सेट कर सकता है लेकिन इंडियन वेरिएंट में इसे ग्रीन पर लॉक कर दिया जाएगा.  
 

PUBG
  • 6/6

प्लेटाइम पर रिस्ट्रिक्शन


PUBG Mobile India में एक बड़ा बदलाव ये भी देखने को मिलेगा. यंगस्टर्स के बीच हेल्दी गेम हेबिट्स बनाए रखने के लिए इस फीचर को भारत में एनेबल किया जाएगा. ग्लोबल वेरिएंट में भी कुछ रिस्ट्रिक्शन है लेकिन भारत में इसे और स्ट्रिक्ट किया जाएगा. इसके अलावा Krafton ने ये भी कहा है कि प्लेयर्स की प्राइवेसी इंडियन वर्जन में टॉप पर रहेगी.
 

Advertisement
Advertisement