scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG Mobile की हुई भारत वापसी, Battlegrouds Mobile के नाम से होगा लॉन्च

Battlegrounds India Mobile
  • 1/7

PUBG Mobile की भारत वापसी हो रही है. लेकिन नए नाम से. PUBG Mobile की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने इसका ऐलान किया  है. ये कंपनी साउथ कोरिया की है और इस गेम का टीजर जारी कर दिया गया है. 

Battlegrounds India Mobile
  • 2/7

Krafton Inc ने इस मोबाइल गेम को  Battlegrounds Mobile India का नाम दिया है. इसके लिए एक नया लोगो भी जारी किया गया है. शॉर्ट वीडियो टीजर से ये साफ है कि ये गेम PUBG Mobile की ही तरह या आप इसे पबजी मोबाइल ही समझ सकते हैं.

Battlegrounds India Mobile
  • 3/7

Battlegrounds Mobile India के पोस्टर से भी ये साफ है कि ये गेम पबजी मोबाइल का ही नया रूप है. ये भी मल्टी प्लेयर है और कंपनी ने कहा है कि इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. इस गेम में खास आउटफिट्स और और फीचर्स होंगे जो कंपनी के अपने इकोसिस्टम में होते हैं. 

Advertisement
Battlegrounds India Mobile
  • 4/7

Krafton Inc के मुताबिक Battlegrounds Mobile India एक बैटल रॉयल गेम होगा और लॉन्च से पहले इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. ये गेम सिर्फ भारत में ही उपलब्ध होगा. इसके लिए कंपनी पार्टनर्स के साथ करार करेगी ताकि इन गेम कंटेंट को मजबूत बनाया जा सके. 

 

Battlegrounds India Mobile
  • 5/7

हालांकि ये गेम लॉन्च कब होगा, यानी इसे इंस्टॉल कब कर सकेंगे, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. नया लोगो जारी कर दिया गया है और एक वीडियो भी शेयर किया गया है. कंपनी ने प्राइवेसी को लेकर भी कहा है. Krafton यूजर्स डेटा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी के लिए पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है.

Battlegrounds India Mobile
  • 6/7

कंपनी के मुताबिक हर स्टेज पर डेटा प्रोटेक्शन को ध्यान में रखा जाएगा. यूजर्स की प्राइवेसी का सम्मान किया जाएगा और भारतीय रेग्यूलेशन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. आपको बता दें कि पबजी मोबाइल बैन होने की दलील सरकार ने डेटा प्रोटेक्शन ही दी थी. इसलिए कंपनी नहीं चाहती की फिर से उसके साथ ऐसा हो. 

Battlegrounds India Mobile
  • 7/7

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी Krafton ने ऐलान किया था कि पबजी मोबाइल इंडिया वापस आने वाला है. कंपनी ने भारत में निवेश करने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने लोगो भी जारी किए थे, लेकिन इसके बाद से अब तक कंपनी ने पबजी मोबाइल इंडिया के बारे में कुछ नहीं कहा है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि पबजी मोबाइल इंडिया को ही नाम बदल कर पेश किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement