PUBG New State गेम का इंतजार कर रहे भारतीय फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर है. PUBG New State के पब्लिशर ने कहा है कि वो भारत में इस गेम को लॉन्च करने की योजना पर काम नहीं कर रहा है.
PUBG Mobile पर भारत सरकार का काफी कड़ा रुख है. अभी हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस गेम को हिंसक तक करार दे दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि ये लत लगाने वाले गेम के कैटेगरी में आता है.
साउथ कोरिया की वेबसाइट The Guru के मुताबिक PUBG New State को भारत में लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है. इस वजह से इस बैटल रॉयल गेम को भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन से भी बाहर रखा गया है.
PUBG New State के बारे में इस साल 25 फरवरी को बताया गया था. इसके बाद गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया गया था. PUBG New State के बारे में फैन्स को उम्मीद थी कि ये पबजी का नया अवतार भारत में भी आ सकता है. इसकी वजह है इसको Krafton पब्लिश करने वाला है. इसमें चीनी कंपनी की हिस्सेदारी नहीं रखी गई है.
PUBG Mobile को पिछले साल भारत में चीनी कंपनी की हिस्सेदारी की वजह से बैन कर दिया गया था. बैन के बाद से कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि PUBG भारत में वापसी कर लें.