scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG New State इस दिन हो सकता है रिलीज, iOS के लिए इसी महीने प्री रजिस्ट्रेशन!

PUBG New State
  • 1/6

PUBG Mobile मेकर Krafton नए गेम के लॉन्च की तैयारी कर रहा है. इस बार एकदम नए अवतार में बैटल रॉयल गेम को लॉन्च किया जाएगा. इसे PUBG: New State नाम दिया गया है. गेम का टैगलाइन है बैटल रॉयल से आगे. 

PUBG New State
  • 2/6

Krafton ने अभी तक इस गेम के स्पेसिफिक लॉन्च डेट को लेकर अनाउंस नहीं किया है. PUBG: New State को कई देशों में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. गेम को 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने प्री-रजिस्टर्ड भी कर लिया है. 

PUBG New State
  • 3/6

इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि Krafton प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को व्हीकल स्किन देने वाला है. PUBG: New State का रजिस्ट्रेशन iOS यूजर्स के लिए अगले महीने शुरू होने वाला है. इस गेम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार PUBG: New State में PUBG Mobile से काफी बढ़िया ग्राफिक्स दिया जाएगा. 

Advertisement
PUBG New State
  • 4/6

PUBG: New State कई नए गेम कंपोनेंट्स जैसे मैप्स, गेम मोड्स, वेपन्स के साथ आ सकता है. इसमें से कुछ फीचर्स Field Trip to Troi एपिसोड 2 के वीडियो के जरिए कंपनी ने दिखाया भी है. इसे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. 

PUBG New State
  • 5/6

वीडियो में बताया गया है PUBG: New State में 8 km x 8 km का Troi मैप दिया जाएगा और ये 2051 में सेट होगा. इसमें कई गाड़ी जैसे इलेक्ट्रिक कार, नया मोटरसाइकिल और ट्राम जो शहर में दौड़ेगा उसे बुलेट से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. 

PUBG New State
  • 6/6

इसके अलावा गेम में कुछ नए गैजेट्स और वेपन्स दिए जाएंगे. इसमें ड्रोन, शील्ड और नए वेपन्स कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ दिए जाएंगे. PUBG: New State में पबजी मोबाइल से ज्यादा रियलास्टिक और क्वालिटी fps गेम फील मिलेगा. इसके लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियली कन्फर्म नहीं है लेकिन कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे अक्टूबर में रिलीज किया जा सकता है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है इसे भारत में भी रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement