scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG: New State खेलने के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस दिन लॉन्च हो सकता है गेम

PUBG New State
  • 1/6

Krafton के नए बैटल रॉयल गेम PUBG: New State को भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. अब इसके रिलीज डेट को लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले इस बैटल रॉयल गेम को खेलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. 

PUBG New State
  • 2/6

App Store पेज के अनुसार PUBG: New State को अगले महीने जारी किया जा सकता है. पेज के अनुसार 8 अक्टूबर को ये नया गेम लॉन्च हो सकता है. इस गेम को आप एंड्रॉयड के लिए भी गूगल प्ले स्टोर से रजिस्टर कर सकते हैं. 

PUBG New State
  • 3/6

ये काफी दिलचस्प है कि Krafton दोनो ही वर्जन के लिए गेम को एक साथ भारत में ला रहा है. Battlegrounds Mobile India को लगभग दो महीने के अंतराल पर एंड्रॉयड और iOS के लिए लाया गया था. 

Advertisement
PUBG New State
  • 4/6

dataminer PlayerIGN के अनुसार Krafton ने iOS और Android को लेकर मिनिमम स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है. एंड्रॉयड यूजर्स को ये गेम खेलने के लिए Android 6.0 वर्जन या उसके ऊपर के वर्जन की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा फोन में 2GB या उससे अधिक रैम होना चाहिए. 

PUBG New State
  • 5/6

iOS यूजर्स को इस गेम को खेलने के लिए iOS 13.0 या उससे ऊपर के वर्जन की जरूरत पड़ेगी. उनका मॉडल iPhone 6S या उससे ज्यादा होना चाहिए. Krafton ने कहा PUBG: New State अभी डेवपलमेंट स्टेज में है. इसे दूसरे कई एंडॉयड और आईओएस डिवाइस पर चलाने के लिए लॉन्च के साथ ऑप्टिमाइज किया जाएगा.

PUBG New State
  • 6/6

पबजी मोबाइल के भारतीय अवतार को देश में काफी सपोर्ट मिल रहा है. अब कंपनी जब नए बैटल रॉयल गेम PUBG: NEW STATE को लॉन्च करने वाली है तो इसको यूजर्स का कितना प्यार मिलता है तो ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

Advertisement
Advertisement