scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG New State भी लॉन्च से पहले ही हिट, अब तक हुए 17 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन

PUBG New State
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India डेवलपर Krafton का दूसरा गेम PUBG New State भी काफी पॉपुलर हो रहा है. PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन इसके ट्रेलर रिलीज के बाद उपलब्ध करवा दिया गया था. पिछले हफ्ते डेवलपर ने अमेरिका में इसका अल्फा टेस्टिंग जारी किया था. अब इसने अनाउंस किया है PUBG New State अपने अल्फा टेस्टिंग को एक हफ्ते में बंद करने जा रहा है. 
 

PUBG New State
  • 2/6

PUBG New State की अल्फा टेस्टिंग 11 जून को शुरू की गई थी. प्रोसेस को अब एक सप्ताह के अंदर बंद किया जा रहा है. इसके बाद गेम के लॉन्च डेट को लेकर कुछ साफ हो सकता है. PUBG New State या PUBG 2.0 को साल 2051 में सेट किया गया है. 
 

PUBG New State
  • 3/6

अल्फा टेस्टिंग को सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध करवाया गया था. इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया था. Krafton ने कहा ये अपने टेस्टिंग को दूसरे रीजन में जल्द जारी करेगा. इससे दूसरे रीजन के यूजर्स का भी फीडबैक लिया जाएगा. 
 

Advertisement
PUBG New State
  • 4/6

iOS ऐप सपोर्ट को लेकर इसके बारे में आने वाले टाइम में बताया जाएगा. डेवलपर ने ये भी अनाउंस किया है PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन 17 मिलियन को क्रॉस कर चुका है. प्लेयर्स अभी इसको प्री-रजिस्टर कर सकते हैं. प्री-रजिस्टर यूजर्स को इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा. 
 

PUBG New State
  • 5/6

PUBG New State प्री-रजिस्ट्रेशन फरवरी 2021 से शुरू हो चुका है. इसको अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 17 मिलियन से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं. PUBG New State रिलीज डेट को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. 
 

PUBG New State
  • 6/6

कंपनी ने 8x8 का मैप Troi को भी टीज किया है. इसमें मल्टीपल लोकेशन जैसे पुलिस स्टेशन, Tram Factory, सिटी हॉल, Exhibition Hall, मॉल दिया गया है. माना जा रहा है कंपनी आने वाले टाइम में और भी मैप्स के बारे में बता सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement