scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone यूजर्स के लिए जल्द शुरू होगा PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन

PUBG New State
  • 1/6

PUBG Mobile के अगले वर्जन के तौर पर PUBG New State को अनाउंस किया गया था. PUBG New State की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी. इस गेम को इसी साल लॉन्च भी किया जा सकता है. ये गेम फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. इस गेम के iOS उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया था. अब इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है.
 

PUBG New State
  • 2/6

Krafton ने आज अल्फा टेस्टिंग ट्रेलर फुटेज को जारी किया है. इस फुटेज में Krafton ने अनाउंस किया है आईफोन यूजर्स के लिए PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाला है. कंपनी की ओर से फैन्स को लेटेस्ट डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने को कहा गया है. 
 

PUBG New State
  • 3/6

इसको लेकर कोई स्पेसिफिक डेट सामने नहीं आई है लेकिन हम मान कर चल सकते हैं इसको लेकर आने वाले वीक में कंपनी की ओर से घोषणा की जा सकती है. 
 

Advertisement
PUBG New State
  • 4/6

PUBG New State को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स प्री-रजिस्टर कर चुके हैं. कंपनी को उम्मीद है iPhone यूजर्स भी PUBG New State को ऐसा ही प्यार देंगे. क्लोज अल्फा टेस्टिंग के लिए Krafton ने कहा है अल्फा रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू होगा. 
 

PUBG New State
  • 5/6

ये रजिस्ट्रेशन फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अमेरिकी में ही उपलब्ध होगा. फीडबैक के आधार इसे दूसरे देशों में भी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है इस गेम को कहां-कहां लॉन्च किया जाएगा लेकिन वीडियो में भारत के मैप पर भी ग्रीन में दिखाया गया है. इसका मतलब ये भारत में लॉन्च हो सकता है. 
 

PUBG New State
  • 6/6

Krafton फिलहाल भारत में Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है. PUBG New State की घोषणा के टाइम कंपनी की ओर से कहा गया था ये फिलहाल भारत लॉन्च पर काम नहीं कर रहा है. लेकिन हिंदी भाषा की वेबसाइट जो फिलहाल डिसेबल है उसका होना दिखाता है कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती हैं. 
 

Advertisement
Advertisement