scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG Mobile India टीजर पोस्ट करके कंपनी ने किया डिलीट, वापसी की संभावना

PUBG Mobile
  • 1/6

PUBG Mobile India कब लॉन्च होगा इसपर काफी लोग चर्चा कर रहे हैं. मोबाइल गेमिंग वर्ल्ड में इस सवाल को कई बार पूछा गया है. अब लगता है कि PUBG Mobile India रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है. इस गेम को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर एक टीजर जारी  किया गया. 

PUBG India
  • 2/6

इसको लेकर PUBG Mobile India ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर पोस्ट किया. इसको all new PUBG Mobile coming to India कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया. ये साफ-साफ इशारा है PUBG Mobile India बहुत जल्द भारत में वापसी कर सकता है. 
 

PUBG Mobile
  • 3/6

ये वीडियो कुछ टाइम के लिए ही लाइव रहा. इसके बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. ये गलती से पोस्ट हो गया था या हाइप बनाने के लिए जानबूझ कर इसे पोस्ट करके डिलीट कर दिया गया इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई लोगों का मानना है कि PUBG Mobile India की वापसी को लेकर हाइप बनाने का ट्राई भी ये वीडियो हो सकता है. 

Advertisement
PUBG India
  • 4/6

सबसे पहले MySmartPrice ने इसको रिपोर्ट करके जानकारी दी. हमलोग वीडियो नहीं देख पाएं लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को देखा है. कई यूजर्स ने बताया कि वीडियो सिर्फ 6 सेकेंड का ही था. इसमें गेम या लॉन्च डेट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं दी गई है. 
 

PUBG India
  • 5/6

टीजर में कहा गया PUBG Mobile India गेम भारत में उम्मीद से पहले लॉन्च होगा. दूसरे ट्विटर यूजर ने बताया नए टीजर में गेम के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई जिसे हमलोग नहीं जानते हैं. PUBG Corporation भारत में कई तरह के पद के लिए हायरिंग कर रहा है. 
 

PUBG Mobile
  • 6/6

इसमें वीडियो एडिटर, पब्लिक अफेयर्स एंड गवर्नमेंट रिलेशन्स, प्रोड्क्ट मैनेजर और दूसरे पोजीशन शामिल हैं. PUBG Mobile India को लेकर कई खबरें काफी दिनों चल रही हैं. कुछ दिन पहले एक फेमस गेम स्ट्रीमर ने गेम को लेकर बताया था ये जल्द वापसी करने वाला है. इसे भारत सरकार की ओर से परमिशन मिली या नहीं इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अब कब तक ये गेम वापसी करता है ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement
Advertisement