scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme भारत में 10,000 रुपये के अंदर लॉन्च करेगा 5G स्मार्टफोन, जानें कब होगा उपलब्ध

Realme 5G
  • 1/6

Realme भारत में 10,000 रुपये के सब प्राइस सेंगमेंट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसकी जानकारी Realme के सीईओ माधव सेठ ने दी है. ये फोन उनके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकते हैं जो अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 5G का आनंद लेना चाहते हैं. 

Realme 5G
  • 2/6

Realme के ये स्मार्टफोन्स अगले साल यानी 2022 में लॉन्च होंगे. 5G बजट स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने ज्यादा कुछ कन्फर्म नहीं किया है. कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि Realme के 2021 के सभी प्रोडक्ट्स जिनकी कीमत 15,000 रुपये से ज्यादा होगी वो 5G स्मार्टफोन होंगे. 

Realme 5G
  • 3/6

इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में कहा था 20,000 रुपये के ऊपर सभी प्रोडक्ट्स 5G एनेबल्ड होंगे. अब कंपनी इसको 15,000 रुपये पर ले आई है. कंपनी ने बताया कि वो 10,000 रुपये के सब सेगेंट में 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. 

Advertisement
Realme Narzo 30
  • 4/6

आने वाले 5G स्मार्टफोन्स लाइटवेट डिजाइन के साथ आएंगे. कंपनी की ओर से ये भी कन्फर्म किया गया कि ये कुछ मॉडल्स Realme GT 5G सीरीज के अंदर लॉन्च करेगा. इनमें से एक मॉडल को इस साल के तीसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा. 

Realme Narzo 30
  • 5/6

इसको लेकर अभी डेट कन्फर्म नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है. Realme ने कहा है इसका प्रीमियम डिवाइस लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा और अफोर्डेबल कीमत पर उपलब्ध होगा.

Realme X7 Max
  • 6/6

ये Qualcomm 888 चिपसेट पर चल सकता है. कंपनी नए 5G फोन्स Realme Narzo सीरीज में भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है. कंपनी के Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro स्मार्टफोन पहले से ही 5G के साथ आते हैं. 

Advertisement
Advertisement