स्मार्टफोन मेकर Realme इंडियन लैपटॉप मार्केट में एंट्री लेने वाला है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वो भारत में अपना लैपटॉप लॉन्च करने वाली है. रियलमी ने प्रेस रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि अपकमिंग लैपटॉप का नाम Realme Book Slim होगा. कंपनी के इस नए लैपटॉप को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें 18 अगस्त को ही कंपनी भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme GT 5G और Realme GT 5G मास्टर एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपकमिंग लैपटॉप को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये कंफर्म किया है कि ये अपने सेगमेंट में सबसे पतले (14.9mm) और हल्के लैपटॉप में से एक होगा
साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि Realme Book Slim की बॉडी मेटल की होगी. इसकी बिक्री रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. टीजर इमेज से भी पता चला है कि ये लैपटॉप में दो USB टाइप-C पोर्ट्स होंगे.
टीजर में लैपटॉप ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक इसे रियल रेड, रियल ब्लू, रियल एप्रिकोट और रियल ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही यहां राइट साइड में USB टाइप-A पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक को भी देखा जा सकता है.
Realme Book Slim को एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. लाइव इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल से देखा जा सकता है. कंपनी चीन में Realme Book लैपटॉप भी लॉन्च करने वाली है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. या नहीं.