Realme Buds 2 Neo वायर्ड ईयरफोन्स को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पले ईयरफोन्स की कीमत और मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है. इन्हें अगस्त 2019 में लॉन्च किए गए Realme Buds 2 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.
Realme Buds 2 Neo को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च से पहले लिस्ट किया गया है. यहां इसके स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ डिजाइन को भी देखा जा सकता है.
नए ईयरफोन्स का डिजाइन बहुत हद तक Realme Buds 2 जैसा है. Buds 2 Neo के लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इवेंट पेज अपडेट किया है. इन्हें Realme Beard Trimmer और Realme Hair Dryer के साथ लॉन्च किया जाएगा.
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Realme Buds 2 Neo की कीमत 499 रुपये रखी गई है. फिलहाल इस लिस्टिंग में कमिंग सून लिखा गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी है कि Realme Buds 2 Neo ईयरफोन्स को 1 जुलाई को 12:30pm IST को लॉन्च किया जाएगा. इन्हें ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.
Realme Buds 2 Neo के स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये ड्राइवर्स डीप बेस ऑफर करते हैं. बड्स के साथ यहां 1 मीटर लंबा टैंगल फ्री केबल दिया गया है. इसी केबल में माइक के साथ इन-लाइन रिमोट भी है.