scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ENC सपोर्ट के साथ Realme DIZO Buds Z ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

DIZO Buds Z
  • 1/6

Realme TechLife ब्रांड DIZO ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स DIZO Buds Z को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के TWS ऑडियो पोर्टफोलियो में चौथी डिवाइस है. नए ईयरबड्स की कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. बड्स में कॉल्स के लिए एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी (ENC) दी गई है.

DIZO Buds Z
  • 2/6

DIZO Buds Z की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, ग्राहक स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे. इस डिवाइस को ऑनिक्स, लीफ और पर्ल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन बड्स की बिक्री 7 अरक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से शुरू की जाएगी.

DIZO Buds Z
  • 3/6

DIZO Buds Z के स्पेसिफिकेशन्स

इन ईयरबड्स में लंबे स्टेम के साथ इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. एक बड का वजन महज 3.7 ग्राम है. इन बड्स में कंपनी ने टच कंट्रोल्स भी दिए हैं. ये बड्स वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड भी हैं.

Advertisement
DIZO Buds Z
  • 4/6

ऑडियो की बात करें तो DIZO Buds Z में 10mm लार्ज डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स को यहां Bass Boost+, Dynamic और Bright इक्वलाइज़र भी मिलेंगे. इन बड्स में 88ms लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है.

DIZO Buds Z
  • 5/6

इन TWS ईयरबड्स में पैसिव नॉयज कैंसिलेशन और एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. बड्स को रियलमी लिंक ऐप के जरिए पेयर कर ऑपरेट भी किया जा सकता है.

DIZO Buds Z
  • 6/6

हर बड में 43mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे में इन्हें सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को 16 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. फास्ट चार्जिंग के लिए यहां USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement