scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Dizo GoPods D वायरलेस ईयरबड्स की पहली सेल, आज मिलेगा 1,399 रुपये में

Realme Dizo GoPods D
  • 1/6

Realme Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. आज इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक आज इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Realme Dizo GoPods D
  • 2/6

Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत यानी आज वाली पहली सेल में ग्राहक इस डिवाइस को 1,399 रुपये में खरीद पाएंगे. इसे ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी.

Realme Dizo GoPods D
  • 3/6

Dizo GoPods D TWS के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है और 10mm बेस बूस्ट डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी मौजूद है.

Advertisement
Realme Dizo GoPods D
  • 4/6

इसमें डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी है, जो लैटेंसी को 110ms तक ले जाएगा. इन बड्स में कॉल्स के लिए नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मौजूद है. यूजर्स इसे रियलमी लिंक ऐप से पेयर भी कर पाएंगे और आगे कस्टमाइज कर सकेंगे.

Realme Dizo GoPods D
  • 5/6

ये लाइटवेट TWS हैं. एक-एक बड्स का वजन 4.1 ग्राम है. इन बड्स में रेडियल मैटेलिक टेक्स्चर डिजाइन दिया गया है और ये IPX4 रेटेड है. यानी ये स्वेट और रेनड्रॉप रेसिस्टेंट हैं.

Realme Dizo GoPods D
  • 6/6

Dizo GoPods D में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इन कंट्रोल्स के जरिए म्यूजिक प्ले/पॉज किया जा सकता है और कॉल्स को रिजेक्ट/आंसर किया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 20 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 2 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement