Realme ने पिछले हफ्ते भारत में कंपनी के टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड Dizo के तहत दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स- Dizo GoPods D और Dizo Wireless को भारत में लॉन्च किया था. इनमें से नेकबैंड पैटर्न वाले Dizo Wireless ईयरफोन्स को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही भारत में नए Dizo ब्रांड के भी किसी प्रोडक्ट की ये पहली सेल होगी.
Dizo Wireless नेकबैंड ईयरफोन्स की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक इसे 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे.
ग्राहक इसे आज यानी 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसे ब्लैक, ब्लैक ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Dizo Wireless के फीचर्स
Dizo Wireless में 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें सिंगल चार्ज में 17 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 88ms लो-लैटेंसी मोड दिया गया है.
साथ ही नेकबैंड पैटर्न वाले इन नए ईयरफोन्स में एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मौजूद है. यूज ना होने पर बड्स को चिपका कर रखने के लिए यहां मैग्नेट्स भी दिए गए हैं.