scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme का नया लैपटॉप भारत में इसी साल हो सकता है लॉन्च, 50 हजार के अंदर हो सकती है कीमत

Realme Laptops India Launch
  • 1/6

भारत में वियरेबल मार्केट में लेने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि Realme देश में एक नए कैटेगरी में एंट्री लेने की सोच रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल भारत में लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री ले सकती है.

Realme Laptops India Launch
  • 2/6

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपने फोरम पर क्वेश्चनायर की शुरुआत की है. यहां लोगों से उनके लैपटॉप प्रिफरेंस के बारे में पूछा जा रहा है. साथ ही रियलमी ये भी पूछ रहा है कि क्या लोग अगले तीन महीनों में एक नया लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं.

Realme Laptops India Launch
  • 3/6

इन बातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद कंपनी भारत में 2021 के थर्ड क्वार्टर में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च कर सकती है. रियलमी इंडिया फोरम में पोस्ट किए गए क्वेश्चनायर में लैपटॉप से संबंधित अलग-अलग सवाल पूछे गए हैं. 

Advertisement
Realme Laptops India Launch
  • 4/6

यहां जनरल सवालों के अलावा कंपनी ने प्राइस रेंज को लेकर भी सवाल किए हैं. प्राइस रेंज का सवाल 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक रखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी भारत में अपना पहला लैपटॉप 50,000 रुपये के अंदर लॉन्च करने के बारे में सोच रही है.

Realme Laptops India Launch
  • 5/6

अगर ऐसा वाकई होता है तो रियलमी का नया लैपटॉप Redmi के 50,000 रुपये के अंदर आने वाले लैपटॉप्स से मुकाबला करेगा. आपको बता दें रियलमी भारत में स्मार्टफोन्स के अलावा वियरेबल, ऑडियो और IoT प्रोडक्ट्स देश में सेल करता है.

Realme Laptops India Launch
  • 6/6

हाल ही में रियलमी ने भारत में अपने नए Realme 8 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. भारत में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement