scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 30 4G-5G और 32-इंच स्मार्ट TV भारत में 24 जून को होंगे लॉन्च

Realme Narzo 30 Launch
  • 1/6

Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G को भारत में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसी दिन कंपनी Realme Smart TV 32-इंच FHD मॉडल को भी लॉन्च करेगी. ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर दी है.

Realme Narzo 30 Launch
  • 2/6

Realme Narzo 30 के 4G और 5G वेरिएंट्स और कंपनी के नए 32-इंच Smart TV को भारत में 24 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि पहले की ही तरह कंपनी इसके लिए भी वर्चुअल इवेंट करेगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए की जाएगी.

Realme Narzo 30 Launch
  • 3/6

रियलमी ने कंफर्म किया है कि Narzo 30 6GB रैम के साथ सबसे सस्ता 5G फोन होगा. वहीं, 4G वेरिएंट MediaTek Dimensity G95 प्रोसेसर के साथ आएगा और ये भी काफी कम कीमत में आएगा.

Advertisement
Realme Narzo 30 Launch
  • 4/6

नए स्मार्ट TV में अल्ट्रा-ब्राइट FHD डिस्प्ले के साथ क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स होंगे. इन इमेज में 'मोर सरप्राइजेस' भी लिखा गया है. ऐसे में संभावना है कि कंपनी Narzo 30 और नए Smart TV के साथ ही Realme Buds Q2 को भी लॉन्च कर सकती है. क्योंकि, इसके लिए एक टीजर पेज कंपनी की वेबसाइट पर जारी किया गया है.

Realme Narzo 30 Launch
  • 5/6

Realme Narzo 30 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 30 4G वेरिएंट को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 6.5-इंच FHD+ LCD पैनल, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, Mali G76 GPU, 6GB तक रैम, एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 5,000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 30W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Realme Narzo 30 Launch
  • 6/6

वहीं, Narzo 30 5G की बात करें तो इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने की गई थी. इसे एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया था. उम्मीद है कि यही स्पेसिफिकेशन्स इंडियन वेरिएंट्स में भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement