scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 30 4G-5G, Buds Q2, 32-इंच स्मार्ट TV भारत में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

Realme Smart TV full HD 32 inch
  • 1/6

Realme Narzo 30, Narzo 30 5G, Smart TV फुल-HD 32-इंच और Buds Q2 को भारत में आज यानी 24 जून को लॉन्च किया जाएगा. दोनों नए रियलमी फोन्स को पिछले महीने भारत से बाहर लॉन्च किया जा चुका है. रियलमी स्मार्ट टीवी फुल-HD 32-इंच को पतले बेजल्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ लॉन्च कियाी जाएगा. वहीं, Buds Q2 में एडवांस्ड नॉयज कैंसिलेशन (ANC) फीचर देखने को मिलेगा.

Realme Smart TV full HD 32 inch
  • 2/6

Realme Narzo 30, Narzo 30 5G, Smart TV फुल-HD 32-इंच और Buds Q2 को आज एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रियलमी इंडिया यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.

 

Realme Buds Q2
  • 3/6

Realme Narzo 30 को मलेशिया में MYR 799 (लगभग 14,200 रुपये) में और Realme Narzo 30 5G को यूरोप में EUR 219 (लगभग 19,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था. इसी तरह Realme Buds Q2 को पाकिस्तान में PKR 5,999 (लगभग 2,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था. इन प्रोडक्ट्स की कीमतें भारत में इन्हीं कीमतों के आसपास हो सकती हैं. फिलहाल 32-इंच टीवी की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

 

 

Advertisement
Realme Buds Q2
  • 4/6

Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G के लिए कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है. यहां अपकमिंग फोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं. Realme Narzo 30 MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और Narzo 30 5G MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आएगा.

Realme Narzo 30
  • 5/6

Realme Buds Q2 की बात करें तो इसमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स और गेम मोड दिया जाएगा. साथ ही इस डिवाइस में ANC टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. यूजर्स को इस डिवाइस में चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे की बैटरी मिलेगी.

Realme Narzo 30
  • 6/6

Realme Smart TV फुल-HD 32-इंच की बात करें तो कंपनी की साइट के मुताबिक, इस टीवी में 1,920x1,080 पिक्सल डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही ये टीवी 400 nits पीक ब्राइटनेस डिलीवर करेगा. इसमें 24W क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे. ये एंड्रॉयड टीवी 9 पर चलेगा.

Advertisement
Advertisement