Realme Narzo 30 सीरीज, Buds Air 2, मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी.
Narzo 30 सीरीज समेत दूसरे प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग भारत में आज यानी 24 फरवरी को 12:30pm IST से की जाएगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.
Realme Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मौजूद होगा. साथ ही यहां 30W फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिलेगा.
वहीं, Realme Narzo 30A के बारे में कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिल सकता है.
Realme Buds Air 2 TWS ईयरबड्स में 10mm डायमंड-क्लास Hi-Fi ड्राइवर्स दिए जाएंगे. साथ ही इसमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन का भी फीचर मिलेगा.