scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 30 सीरीज, Buds Q2 भारत में जल्द होने वाले हैं लॉन्च, जानिए इनके बारे में

Realme Buds Q2
  • 1/6

Realme Narzo 30 सीरीज और Realme Buds Q2 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज करना शुरू कर दिया है. फिलहाल कंपनी ने इन बड्स के लिए कोई लॉन्च डेट नहीं बताई है. लेकिन, पूरी उम्मीद है कि इन्हें इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

Realme Buds Q2
  • 2/6

Realme Narzo 30 सीरीज की बात करें तो कंपनी की ओर से हाल ही में ये जानकारी दी गई थी कि Narzo 30 4G और 5G को इसी महीने लॉन्च करेगी. रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए अपकमिंग डिवाइसेज के डिजाइन की झलक भी दिखाई है. यहां ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है.

 

Realme Narzo 30 series
  • 3/6

कंपनी भारत में Narzo 30 सीरीज के तहत Narzo 30A और Narzo 30 Pro 5G की बिक्री करती है. हालांकि, Narzo 30 4G और Narzo 30 5G को यहां अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. 4G वेरिएंट को मई में मलेशिया में और 5G वेरिएंट को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Realme Narzo 30 series
  • 4/6

अब कंपनी ने ये भी जानकारी दे दी है कि देश में जल्द ही Buds Q2 TWS को भी लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने Buds Q2 के लिए लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन, इन TWS ईयरफोन्स को Narzo 30 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Realme Narzo 30 series
  • 5/6

Realme ने Realme Buds Q2 के लिए एक इवेंट पेज सेट किया है और यहां ANC डेमोक्रेटाइजर कमिंग सून लिखा है. यहां बड्स और चार्जिंग केस का डिजाइन भी शोकेस किया गया है. ANC डेमोक्रेटाइजर से समझा जा सकता है कि ये बजट फ्रेंडली TWS ईयरबड्स होंगे.

Realme Narzo 30 series
  • 6/6

Realme Buds Q2 को अप्रैल के अंत में PKR 3,999 (लगभग 1,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इनमें ENC दिया गया था. लेकिन, कंपनी की वेबसाइट पर जो डिवाइस का डिजाइन नजर आ रहा है वो पाकिस्तान वाले मॉडल जैसा ही है. यानी हो सकता है इंडियन वेरिएंट में कुछ देखने को मिले.

Advertisement
Advertisement