scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 50 सीरीज, Band 2, Smart TV Neo 32 भारत में 24 सितंबर को होंगे लॉन्च

Realme Narzo 50 Series
  • 1/6

Realme Narzo 50 सीरीज को भारत में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसी दिन Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-इंच को भी देश में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी प्रेस रिलीज के जरिए दी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Narzo 50 सीरीज के तहत Narzo 50A, Narzo 50 और Narzo 50 Pro को उतार सकती है.

Realme Narzo 50 Series
  • 2/6

कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर ये जानकारी दी है कि 24 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे Realme Narzo 50 सीरीज, Realme Band 2 और Smart TV Neo 32-इंच को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी.

 

Realme Band 2
  • 3/6

रियलमी ने Narzo 50 सीरीज के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज जारी किया है. यहां बताया गया है कि अपकमिंग फोन्स में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, ARM Mali G52 GPU, 6,000mAh की बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और सुपर पावर सेविंग मोड मिलेगा. इस सीरीज के तहत Narzo 50A को उतारा जाएगा. इसकी पुष्टि कंपनी के CMO Francis Wong ने की है.

Advertisement
Realme Band 2
  • 4/6

Realme Band 2 की बात करें तो इसे हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. इसमें यूजर्स को 1.4-इंच टच डिस्प्ले, 50 पर्सनलाइज्ड डायल फेस, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर मिलेगा.

 

Realme Smart TV Neo 32
  • 5/6

साथ ही यूजर्स को इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स, 50 मीटर वाटर रेसिस्टेंस, ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट और 12 दिन की बैटरी की बैटरी देखने को मिलेगी. इसे मलेशिया में MYR 139 (लगभग 2,500 रुपये) में उतारा गया है. भारत में इसे इसी रेंज में उतारा जा सकता है.

Realme Smart TV Neo 32
  • 6/6

Realme ने ये भी कंफर्म किया है कि Smart TV Neo 32-इंच को भी इस इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. यहां बताया गया है कि ये टीवी प्रीमियम बेजल लेस LED डिस्प्ले, 20W डुअल स्पीकर्स और बिल्ट-इन YouTube के साथ आएगा.

Advertisement
Advertisement