Realme Pad को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. कंपनी का ये भारत में पहला टैबलेट होगा और इसे 9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जागा. Realme Pad की जो तस्वीर सामने आई हैं उससे ऐसा लग रहा है कि ये दिखने में कुछ-कुछ iPad Pro जैसा होगा. कंपनी की ओर से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.
रियलमी ने प्रेस रिलीज भेजकर और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ये बताया है कि Realme Pad को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के जरिए की जाएगी. आपको बता दें कि ये कंपनी की ओर से पहला टैबलेट होगा.
कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme Pad 6.9mm थिकनेस के साथ आएगा. साथ ही ऐसा लग रहा है कि इसमें 3.5mm हेडफोन जैक के साथ राउंडेड कॉर्नर्स मिलेंगे. लीक्स से ये पता चला था कि Realme Pad में एल्युमिनियम यूनिबॉडी कंस्ट्रक्शन हो सकता है और ये गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में आ सकता है.
साथ ही लीक्स से ये भी पता चला था कि इस टैबलेट में 10.4-इंच डिस्प्ले, USB टाइप-सी पोर्ट और एक स्टायलस मिलेगा. बताया ये भी गया है कि इसके फ्रंट और रियर में सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा. Realme Pad के फ्रंट और रियर में 8MP सेंसर देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये भी जानकारी दी है कि 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में Realme कॉबल ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया जाएगा. वेबसाइट पर इस स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं. ये स्पीकर 5W ऑडियो आउटपुट, 9 घंटे तक की बैटरी, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन, IPX5 वाटर रेसिस्टेंस, गेमिंग मोड और रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट के साथ आएगा.