scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme ने भारत में लॉन्च किए इलेक्ट्रिक टूथब्रश और स्मार्ट कैम 360 समेत ये नए प्रोडक्ट्स

Realme Smart Cam 360
  • 1/10

Realme ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए भारत में आज टीवी, स्मार्टफोन और साउंडबार समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. साथ ही कंपनी ने अपने IoT प्रोडक्ट लाइनअप को भी विस्तार दिया है.

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush
  • 2/10

कंपनी ने भारत में नए Smart Cam 360 डिग्री, Realme N1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश, Realme 20,000mAh Power Bank 2, रियलमी स्मार्ट प्लग और रियलमी सेल्फी ट्रायपॉड को भी आज भारत में लॉन्च किया है.

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush
  • 3/10

Realme Smart Cam 360 की कीमत 2,999 रुपये, Realme N1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 799 रुपये, Realme 20,000mAh Power Bank 2 की कीमत 1,599 रुपये और रियलमी स्मार्ट प्लग की कीमत 799 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Realme 20,000mAh Power Bank 2
  • 4/10

इन चारों प्रोडक्ट्स की बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहक इन्हें रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें दिवाली प्रमोशन ऑफर के तहत पहली सेल में स्मार्ट कैम कीमत 2,499 रुपये रहेगी. 

Realme 20,000mAh Power Bank 2
  • 5/10

वहीं, रियलमी सेल्फी ट्रायपॉड की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. 

Realme Selfie Tripod
  • 6/10

Realme Smart Cam 360 के फीचर्स:

इसमें 1080p फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए 3D नॉयस कैंसेलेशन, वाइड डायनैमिक रेंज (WDR) और 360 डिग्री फुटेज के लिए मैकेनिकल गिंबल दिया गया है. साथ ही इसमें शाम होते ही खुद से ऐक्टिवेट हो जाने वाला नाइट विजन मोड भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें रियल टाइम अलर्ट्स के लिए AI मोशन डिटेक्शन भी मौजूद है. रिमोट कॉल्स के लिए टू-वे वॉयस टॉक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Realme Selfie Tripod
  • 7/10

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें हाई फ्रिक्वेंसी मोट और एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 800mAh की है और इसका नॉयज लेवल 55db तक है. कंपनी ने दावा है किया है कि इसकी बैटरी 130 दिन तक चलेगी और इसे USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. साथ ही ये IPX7 सर्टिफाइड भी है.

Realme Smart Plug
  • 8/10

Realme 20,000mAh Power Bank 2 के स्पेसिफिकेशन्स

इस 20,000mAh कैपेसिटी वाले पावर बैंक में दो USB पोर्ट्स और एक USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. ये तीनों पोर्ट्स के साथ 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें टेम्परेचर प्रोटेक्शन, बैटरी ओवर चार्ज प्रोटेक्शन, अंडर एंड ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन और सर्ज प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme Smart Plug
  • 9/10

Realme Smart Plug के स्पेसिफिकेशन्स

ये डिवाइस गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को स्मार्ट होम नेटवर्क्स से कनेक्ट करता है और इसे WiFi कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. यूजर्स इस स्मार्ट प्लग को रियलमी लिंक ऐप के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट और ऐमेजॉन ऐलेक्सा के जरिए भी  कंट्रोल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Realme Smart Cam 360
  • 10/10

Realme Selfie Tripod के स्पेसिफिकेशन्स

एल्युमिनियम अलॉय बॉडी वाला ये ट्रायपॉड काफी लाइटवेट भी है. इसमें ब्लूटूथ 5.1, डिटैचेबल रिमोट बटन और 360 डिग्री रोटेटिंग होल्डर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement