scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Dolby Audio सपोर्ट के साथ Realme का 32-इंच स्मार्ट TV हुआ लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये

Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 1/6

Realme Smart TV Neo 32-इंच को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. रियमली के इस नए TV मॉडल में बेज लेस डिजाइन के साथ LED डिस्प्ले दिया गया है. इस नए टीवी में क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 2/6

Realme Smart TV Neo 32-इंच की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस नए TV की बिक्री रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 3 अक्टूबर से की जाएगी.

Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 3/6

इस स्मार्ट TV को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. MobiKwik के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 350 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 4/6

Realme Smart TV Neo 32-इंच के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस स्मार्ट TV में बेजललेस डिजाइन के साथ 32-इंच डिस्प्ले दिया गया है. ये TV TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड है. इसमें 64-bit आर्किटेक्चर पर बेस्ड क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर मौजूद है. ये प्रोसेसर क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन को सपोर्ट करता है. इससे पिक्चर क्वालिटी बेहतर मिलेगी.

Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 5/6

ऑडियो के लिए Realme Smart TV Neo 32-इंच में Dolby Audio के साथ 20W डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  2.4GHz Wi-Fi, दो HDMI पोर्ट्स, एक USB Type-A पोर्ट, एक AV पोर्ट और एक LAN पोर्ट मौजूद है.

Realme Smart TV Neo 32-inch
  • 6/6

इसमें CC कास्ट का भी फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन के वीडियो को TV में स्ट्रीम कर पाएंगे. Realme Smart TV Neo 32 में यूजर्स को YouTube, Hungama और Eros Now जैसे ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगे. ये TV खुद के smart TV OS पर चलता है ना कि Android TV पर. 

Advertisement
Advertisement