scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme का 4 मई को भारत में बड़ा इवेंट, नए TV-स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Realme GT Neo
  • 1/6

Realme भारत में अपनी तीसरी सालगिरह के मौके पर 4 मई को एक मेगा इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. ये जानकारी रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ ने आस्क माधव के लेटेस्ट एडिशन में दी है. सेठ ने ये भी कहा कि रियलमी भारत में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर वाला नया फोन, एक नया रियलमी टीवी और कुछ सरप्राइजेस भी होंगे.

Update- Realme इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि 4 मई को आयोजित होने वाले रियलमी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन इवेंट को देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखकर पोस्टपोन किया जा रहा है.

 

Realme GT Neo
  • 2/6

उम्मीद की जा रही है कि MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आने वाला फोन Realme X7 Max 5G हो सकता है. क्योंकि, हाल ही में Realme 8 5G के लॉन्च के वक्त इसे टीज़ किया गया था. इसी प्रोसेसर के साथ पहले ही रियलमी ने चीन में GT Neo को लॉन्च कर दिया है.

Realme GT Neo
  • 3/6

Realme X7 Max 5G ऐसे में  GT Neo का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. अगर वाकई में ऐसा होता है तो हमें X7 Max 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Realme GT Neo
  • 4/6

साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल सकता है. इसी तरह सेल्फी के लिए X7 Max 5G में 16MP कैमरा दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ  4,500mAh की बैटरी मिल सकती है.

Realme GT Neo
  • 5/6

रियमली इंडिया सीईओ ने ये भी कहा है कि 4 मई को होने वाले इस मेगा इवेंट में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जाएगा. माधव सेठ ने कहा कि ये अपकमिंग टीवी हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल के साथ आएगा. साथ ही यूजर्स डॉल्बी विजन और ऑडियो एक्सपीरिएंस भी इसमें मिलेगा.

Realme Smart TV 4K Teaser
  • 6/6

कुछ समय पहले सेठ ने अपकमिंग 43-इंच 4K TV को हिंट किया था और होम थिएटर एक्सपीरिएंस के साथ 49-इंच और 50-इंच टीवी की लॉन्चिंग को लेकर भी हिंट दिया था. सीईओ ने ये भी है कि इस अपकमिंग इवेंट में कुछ और सरप्राइजेस भी होंगे.

Advertisement
Advertisement