Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और Realme Buds Wireless 2 Neo को मलेशिया में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी रियलमी मलेशिया ने फेसबुक पर दी है.
ये लॉन्च कंपनी के स्पोर्ट्स लॉन्च इवेंट का हिस्सा है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज के जरिए की जाएगी. रियलमी ने Realme Watch 2 को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया था और अब कंपनी प्रो वेरिएंट को भी देश में लॉन्च कर रही है.
रियलमी मलेशिया ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और Realme Buds Wireless 2 Neo को 20 मई को 12pm लोकल टाइम (9:30am IST) को लॉन्च किया जाएगा.
Realme Watch 2 Pro का डिजाइन पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च हुए Realme Watch 2 जैसा ही नजर आ रहा है. हालांकि, जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है प्रो वेरिएंट में कुछ अपग्रेड जरूर देखने को मिलेंगे. जारी टीजर में कंपनी ने कहा है कि ये वॉच GPS कनेक्टिविटी के साथ आएगी और इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा.
रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर काफी कॉम्पैक्ट साइज में आएगा. ताकी इसे पॉकेट में रखा जा सके. Buds Wireless 2 Neo के लिए अलग से जारी एक टीजर में बताया गया है कि इसे तीन कलर ऑप्शन में आएगा और यहां वॉल्यूम और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए इन-लाइन कंट्रोल मिलेंगे. इसे श्रीलंका में लिस्ट किया गया है.वहीं, Buds Wireless 2 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.