scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme 20 मई को लॉन्च करेगा नई स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर समेत ये प्रोडक्ट्स

Realme To Launch New Products
  • 1/6

Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2  और Realme Buds Wireless 2 Neo को मलेशिया में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी रियलमी मलेशिया ने फेसबुक पर दी है.

Realme To Launch New Products
  • 2/6

ये लॉन्च कंपनी के स्पोर्ट्स लॉन्च इवेंट का हिस्सा है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज के जरिए की जाएगी. रियलमी ने Realme Watch 2 को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया था और अब कंपनी प्रो वेरिएंट को भी देश में लॉन्च कर रही है.

Realme To Launch New Products
  • 3/6

रियलमी मलेशिया ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि  Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और Realme Buds Wireless 2 Neo को 20 मई को 12pm लोकल टाइम (9:30am IST) को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Realme To Launch New Products
  • 4/6

Realme Watch 2 Pro का डिजाइन पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च हुए Realme Watch 2 जैसा ही नजर आ रहा है. हालांकि, जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है प्रो वेरिएंट में कुछ अपग्रेड जरूर देखने को मिलेंगे. जारी टीजर में कंपनी ने कहा है कि ये वॉच GPS कनेक्टिविटी के साथ आएगी और इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा.

 

Realme To Launch New Products
  • 5/6

रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर काफी कॉम्पैक्ट साइज में आएगा. ताकी इसे पॉकेट में रखा जा सके. Buds Wireless 2 Neo के लिए अलग से जारी एक टीजर में बताया गया है कि इसे तीन कलर ऑप्शन में आएगा और यहां वॉल्यूम और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए इन-लाइन कंट्रोल मिलेंगे. इसे श्रीलंका में लिस्ट किया गया है.वहीं, Buds Wireless 2 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

Realme To Launch New Products
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें कंपनी ने आज सुबह मलेशिया में Realme Narzo 30 को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत करीब 14,200 रुपये रखी है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement