scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ लॉन्च होगी Realme की नई स्मार्ट वॉच

Realme SmartWatch 2
  • 1/7

Realme Watch 2 को Realme ने पहले स्मार्टवॉच के अगले वर्जन तौर पेश किया था. इस स्मार्टवॉच को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. अब जल्द ही Realme Watch 2 भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Realme Watch 2 एक बजट स्मार्टवॉच है. ये पिछले Realme Watch के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आता है. 

Realme SmartWatch 2
  • 2/7

Realme Watch 2 को Realme X7 Max के साथ भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. इसके पहले वर्जन को भारत में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था. इसके बाद कंपनी ने Realme S और Realme S Pro को 4,999 रुपये और 7,999 की कीमत पर उतारा था. Realme Watch 2 को 5,000 रुपये अंदर लॉन्च किया जा सकता है. 

Realme SmartWatch 2
  • 3/7

भारत में स्मार्टवॉच की डिमांड बढ़ रही है. इस वजह से Realme इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है. यहां आपको Realme Watch 2 के बारे में बता रहे हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत मलेशिया में MYR 229 रखी गई है. भारत के हिसाब से ये लगभग 4,150 रुपये है. इसे भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Realme SmartWatch 2
  • 4/7

Realme Watch 2 का डिजाइन पिछले वॉच की तरह ही है. इसका डिस्प्ले स्कवायर डिस्प्ले के साथ और एक नेविगेशन बटन के साथ आता है. इसका स्ट्रैप 22mm का है. इसे मलेशिया में ब्लैक कलर में उतारा गया है लेकिन भारत में इसे कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है. 

Realme SmartWatch 2
  • 5/7

Realme Watch 2 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसे स्ट्रैप पर Dare to Leap लिखा हुआ है. ये 1.4-इंच कलर डिस्प्ले के साथ आता है. 

Realme SmartWatch 2
  • 6/7

इसमें 1.4-इंच की टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले दी गई है. ये 320x320 pixels और 323ppi के साथ आता है. इसका पीक ब्राइटनेस 600 nits है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिया गया है. ये रेज टू वेक फीचर के साथ भी आता है. 
 

Realme Smartwatch 2
  • 7/7

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के सपोर्ट के साथ आता है. इसके लिए आपको Realme Link ऐप अपने फोन में इस्टॉल करना होगा. सेंसर की बात करें तो इसमें SpO2 मॉनिटर और PPG हार्ट रेट मॉनिटर भी दिए गए हैं. हार्ट रेट मॉनिटर पल्स को 24/7 को ट्रैक करते रहता है. कम या ज्यादा हार्ट रेट होने पर ये नोटिफिकेशन देता है. SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करता है. ये स्मार्टवॉच 315mAh बैटरी के साथ आता है. ये सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक का साथ निभाता है. 

Advertisement
Advertisement