scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme के नए वायरलेस हेडफोन्स, नया ब्लूटूथ स्पीकर और नई स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Realme Buds Wireless 2
  • 1/6

Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2 और Realme Pocket Bluetooth Speaker को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है.  Watch 2 Pro मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च हुए Watch 2 का अपग्रेडेड वर्जन है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Realme Buds Wireless 2
  • 2/6

Realme Watch 2 Pro की कीमत MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) रखी गई है. इसमे मेटालिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. साथ ही यहां ब्लैक और लाइट ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे. Realme Buds Wireless 2 की बात करें तो इसकी कीमत MYR 129 (लगभग 2,300 रुपये) रखी गई है. इसे ग्रे और येलो वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Realme Pocket Bluetooth Speaker
  • 3/6

वहीं, Realme Pocket Bluetooth speaker की कीमत MYR 79 (लगभग 1,400 रुपये) रखी गई है. इसे क्लासिक ग्रे और डेजर्ट ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फिलहाल इन प्रोडक्ट्स की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Advertisement
Realme Pocket Bluetooth Speaker
  • 4/6

Realme Watch 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.75-इंच टच कलर डिस्प्ले, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5, 390mAh की बैटरी, हार्ट रेट मॉनिटर, 90 स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप डिटेक्शन, नोटिफिकेशन्स अलर्ट्स, अलार्म और रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स की दिए गए हैं.

Realme Watch 2 Pro
  • 5/6

Realme Buds Wireless 2 के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5, LDAC Hi-Res, AAC और SBC ऑडियो कोडेक सपोर्ट, कॉल्स के लिए Vocplus AI नॉयज कैंसिलेशन और ANC, IPX5 वाटर रेसिस्टेंस, गेमिंग के लिए 88ms लो लैटेंसी और 22 घंटे तक बैटरी (ANC ऑफ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

Realme Watch 2 Pro
  • 6/6

Realme Pocket के स्पेसिफिकेशन्स

इस पॉकेट स्पीकर में AAC और SBC कोडेक के लिए सपोर्ट, ब्लूटूथ v5, IPX5 वाटर रेसिस्टेंस, 3W ऑडियो आउटपुट, 600mAh बैटरी, 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 110Hz से 18,000Hz तक फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स और चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement