scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Watch 2 Pro, Watch 2, Buds Wireless 2 भारत में 23 को होंगे लॉन्च

र Realme Buds Wireless 2
  • 1/6

Realme Watch 2 Pro, Realme Watch 2 और Realme Buds Wireless 2 को भारत में 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है. यहां इन प्रोडक्ट्स के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाए गए हैं.

र Realme Buds Wireless 2
  • 2/6

Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर Watch 2 Pro, Watch 2 और Buds Wireless 2 के लिए अलग से पेज बनाया गया है और बताया गया है कि इन्हें 23 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Realme Watch 2
  • 3/6

Realme के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स के मेजर स्पेसिफिकेशन्स डेडिकेटेड पेज पर बताए गए हैं. हालांकि, इनकी कीमतों को लेकर यहां कोई हिंट नहीं दिया गया है.

Advertisement
Realme Watch 2
  • 4/6

Realme Watch 2 Pro की बात करें तो इस वॉच में 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75-इंच लार्ज कलर डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉच फेस, डुअल सैटेलाइट GPS सपोर्ट, 90 डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड्स, 14 दिन की बैटरी, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्मार्ट AIoT कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Realme Watch 2 Pro
  • 5/6

इसी तरह Realme Watch 2 की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.4-इंच लार्ज कलर टचस्क्रीन, 100 से ज्यादा वॉच फेस, 90 स्पोर्ट्स मोड्स, 12 दिन की बैटरी, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्मार्ट AIoT कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Realme Watch 2 Pro
  • 6/6

Realme Buds Wireless 2 की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन, सोनी LDAC Hi-Res ऑडियो, 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स, 22 घंटे तक की बैटरी और 88ms तक सुपर लो-लेटेंसी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. ग्राहक इसे बे ग्रे और बेस येलो वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement