Realme ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Realme Watch 2 और Watch 2 Pro को लॉन्च कर दिया है. Realme Watch 2 Pro में 90 स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों कंपनी की ओर से अफोर्डेबल वॉच हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Realme Watch 2 Pro की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. वहीं, Realme Watch 2 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 26 जुलाई से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और लोकल स्टोर्स से की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर शुरू में ग्राहक इसे 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Realme Watch 2 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Watch 2 में रेक्टेंगुलर डायल दिया गया है. इसमें 600 nits तक पीक ब्राइटनेस और 320x320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए टॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का भी सपोर्ट मौजूद है.
साथ ही इस वॉच में SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और एक स्लीप ट्रैकर दिया गया है. इसकी बैटरी 315mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे 12 दिन तक चलाया जा सकता है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे. साथ ही इसमें कोरियन डिजाइनर Grafflex द्वारा डिजाइन किए गए वॉच फेस भी मिलेंगे. इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं.
वहीं, Realme Watch 2 Pro की बात करें तो इसमें 320x320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.75-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. वॉच में 30Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits तक ब्राइटनेस भी दी गई है. ये वॉच वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. यानी इसे स्विमिंग के दौरान पहना जा सकता है.